हिस्सा-बांट के चक्कर में पिता ने कर दी पुत्र की हत्या

Father murdered son during part-time affair
 हिस्सा-बांट के चक्कर में पिता ने कर दी पुत्र की हत्या
 हिस्सा-बांट के चक्कर में पिता ने कर दी पुत्र की हत्या

-लंघाडोल पुलिस ने हत्या के आरोप में पिता, वनकर्मी से मारपीट करने वाले को कि गया गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क सिंगरौली (वैढऩ)।
जिले के लंघाडोल थाने के बजौड़ी में बीते 19 अगस्त को मारपीट से घायल राजेन्द्र सिंह की मौत के आरोपी में उसके पिता छोटे लाल सिंह उर्फ नानबाड़ू सिंह पिता महिपत को गिरफ्तार किया है। उस पर आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है। थाना पुलिस ने वनकर्मी के साथ मारपीट करने वाले एक अन्य आरोपी बब्लू ङ्क्षसह पिता कुंजलाल निवासी डोगरी को भी गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पारिवारिक हिस्सा-बांट के विवाद में 6 अगस्त को आरोपी पिता छोटेलाल ने अपने पुत्र राजेन्द्र सिंह के सिर में डंडे से प्रहार कर दिया था। जिसका उपचार सीएससी सरई में किया जा रहा था। मामले में पारिवारिक लोगों ने सुलह करा दी थी, जिससे मामला थाने तक नहीं पहुंचा। एक पखवाड़े बाद उसकी हालत गंभीर हो गयी थी और जिला अस्पताल ले जाते समय 19 अगस्त को उसकी मृत्यु हो गयी। जिसका पीएम कराया गया था और मृतक के सिर पर डंडे के चोट से मौत होने की रिपोर्ट आने पर पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया है।
वनकर्मी के साथ मारपीट करने वाला धराया
लंघाडोल थाना पुलिस ने 21 अगस्त को वनरक्षक दिनकर प्रसाद त्रिपाठी के साथ मारपीट करने वाले आरोपी बब्लू ङ्क्षसह पिता कुंजलाल उम्र 45 वर्ष निवासी डोगरी थाना लंघाडोल को धर दबोचा है। उस पर आईपीसी की धारा 332, 327 और 353 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था। आरोपी ने शराब के लिए वनकर्मी से पैसे मांगे थे और नहीं देने पर उसके साथ मारपीट की थी। दोनों आरोपियों को देवसर एसडीओपी के निर्देशन पर थाना प्रभारी उदय चंद करिहार, सउनि इंद्रलाल मांझी व उदयभान सिंह ने गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया है।
 

Created On :   24 Aug 2020 9:26 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story