महिला डॉक्टर ने वार्डब्वाय को मारा थप्पड़ -क्लीनिकल कार्यो से निलम्बित

Female doctor slaps wardboy - suspended from clinical work
महिला डॉक्टर ने वार्डब्वाय को मारा थप्पड़ -क्लीनिकल कार्यो से निलम्बित
मरीज को वार्ड में शिफ्ट करने को लेकर विवाद महिला डॉक्टर ने वार्डब्वाय को मारा थप्पड़ -क्लीनिकल कार्यो से निलम्बित

डिजिटल डेस्क रीवा । मेडिकल कॉलेज के संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय में बीती रात ड्यूटी में तैनात जूनियर महिला डॉक्टर ने वार्डब्वाय को थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना के बाद वार्डब्वाय एकत्रित होकर कार्रवाई की मांग के लिए डट गए। सफाईकर्मी भी इनके समर्थन में उतर आए। प्रबंधन को चेतावनी दी गई कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो काम बंद कर देंगे। जिस पर प्रबंधन ने तत्काल ही एक्शन लिया।
ऐसा है घटनाक्रम
ठेके में कार्यरत वार्डब्वाय विपिन पांडेय की मानें तो अस्पताल की दूसरी मंजिल के आईसीयू में भर्ती मरीज को चौथी मंजिल में शिफ्ट करने को कहा गया था। वार्डब्वाय का आरोप है कि जब मरीज को वार्ड में लेकर पहुंचे तो वहां मौजूद डॉ. नीलम सिंह से भर्ती करने को कहा तो वे भड़क उठी। उन्होंने कहा कि इसे अपने घर ले जाओ, यहां जगह नहीं है। मरीज के परिजन भी साथ थेे। डॉक्टर से जब यह कहा कि मरीज ऑक्सीजन में है, इसे भर्ती कर लीजिए। तो वे आक्रोशित होकर मारपीट पर उतर आईं।
आधी रात की घटना
महिला चिकित्सक द्वारा वार्डब्वाय को थप्पड़ मारने की यह घटना रात लगभग दो बजे हुई। इस घटना के बाद सभी वार्डब्वाय एकत्रित हो गए। रात में ही सीएमओ को घटना से अवगत कराया गया।
अमहिया थाना में शिकायत
आक्रोशित वार्डब्वाय थप्पड़ मारने वाली जूनियर महिला चिकित्सक पर कार्रवाई की मांग को लेकर अमहिया थाना पहुंच गए। जहां लिखित शिकायत की गई है। 
थप्पड़ का वीडियो वायरल
अस्पताल में बीती रात हुई इस घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है। इस वीडियो में महिला डॉक्टर स्पष्ट रूप से वार्डब्वाय को थप्पड़ मारते हुए दिख रही हैं। वीडियो में दोनों के बीच नोकझोक भी दिख रहा है।
महिला चिकित्सक निलम्बित
मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. मनोज इंदुलकर ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए मेडिसीन विभागाध्यक्ष डॉ. पीके बघेल को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। इस मामले में थप्पड़ मारने वाली डॉक्टर नीलम को तत्काल प्रभाव से समस्त क्लीनिकल कार्यो से निलम्बित कर दिया गया है।
तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित
इस घटना की जांच के लिए तीन सदस्य जांच कमेटी गठित की गई है। डॉ. अनुराग चौरसिया की अध्यक्षता में गठित जांच को जल्द से जल्द जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।

Created On :   13 Aug 2021 1:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story