रीवा बाईपास में भीषण हादसा - चार की मौत

Fierce accident in Rewa bypass - four killed
 रीवा बाईपास में भीषण हादसा - चार की मौत
रायसेन के वंशकार परिवार के लोग प्रयागराज से वापस लौट रहे थे  रीवा बाईपास में भीषण हादसा - चार की मौत

डिजिटल डेस्क रीवा। चौरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत रीवा बाईपास में किटबरिया के समीप ट्रक और तवेरा की टक्कर में 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई,जबकि 3 लोग घायल हुए हैं। यह घटना रात लगभग 1 बजे की है। रात्रि गश्त में मौजूद बैकुंठपुर टीआई राजकुमार मिश्रा कंट्रोल रूम से पॉइंट मिलते ही मौके पर पहुंचे। चोरहटा थाना प्रभारी विद्यावारिधि तिवारी भी मौके पर पहुंच गए। जानकारी के अनुसार रायसेन के रहने वाले वंशकार परिवार के लोग प्रयागराज से वापस लौट रहे थे। रीवा बाईपास में  ट्रक से टक्कर हो गई। इस दुर्घटना के बाद ट्रक कुछ दूरी पर जाकर रोड से नीचे पलट गया।
यह है मृतक
इस हादसे में वैशाली वंशकार पुत्री संजय 14 वर्ष निवासी सुल्तानपुर रायसेन, शशि बंशकार पत्नी राजू 50 वर्ष निवासी रायसेन, विनोद वंशकार पुत्र छोटेलाल गोरेलाल 30 वर्ष एवम मयंक वंशकार पिता कमलेश 17 वर्ष की मौत हुई है।
ये है घायल
 घायलों में कमलेश वंशकार पिता गोरेलाल 45 वर्ष, सोनू वंशकार पिता लक्ष्मीनारायण 28 वर्ष एवं  उषा वंशकार पत्नी कमलेश शामिल है। जिन्हें संजय गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

Created On :   25 Sept 2021 2:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story