वेब सीरीज के आपत्तिजनक दृश्यों पर डायरेक्टर सहित दो पर एफआईआर

FIR on two including director on objectionable scenes of web series
वेब सीरीज के आपत्तिजनक दृश्यों पर डायरेक्टर सहित दो पर एफआईआर
वेब सीरीज के आपत्तिजनक दृश्यों पर डायरेक्टर सहित दो पर एफआईआर

डिजिटल डेस्क रीवा । एक वेब सीरीज के आपत्तिजनक दृश्यों का मामला सामने आने पर डायरेक्टर सहित दो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। दो दिन पहले भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री गौरव तिवारी ने रीवा एसपी राकेश कुमार सिंह को इस वेब सीरीज पर कार्रवाई को लेकर शिकायती पत्र सौंपा था। जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ा और सोमवार को सिविल लाइन थाना में प्रकरण दर्ज कर लिया गया।
इन पर एफआईआर
भाजयुमो के राष्ट्रीय मंत्री गौरव तिवारी की शिकायत पर सिविल लाइंस थाना में नेटफ्लिक्स के जिन दो जिम्मेदारों पर अपराध कायम किया गया है, उनमें मोनिका शेरगिल और अंबिका खुराना का नाम शामिल हैं। पुलिस ने इस मामले में धारा 295 ए का प्रकरण दर्ज किया है।
गृहमंत्री ने दिए थे जांच के आदेश
यह मामला सामने आने पर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी जांच के आदेश दिए थे। शिकायतकर्ता ने वीडियो और फोटो भी इस वेब सीरीज के आपत्तिजनक दृश्यों की उपलब्ध कराई थी।  रविवार को जांच के आदेश जारी होते ही सोमवार को एफआईआर दर्ज हो गई है।
यह है मामला 
भाजयुमो के राष्ट्रीय मंत्री ने शिकायत करते हुए एसपी को बताया था कि नेटफ्लिक्स पर ए-सुटेबल ब्वाय नाम की वेब सीरीज  के दृश्य हिन्दू भावनाओं को आहत करने वाले हैं। इसमें रानी अहिल्याबाई और होल्कर राजवंश द्वारा निर्मित महेश्वर घाट और शिवभक्तों का अपमान किया गया है। शिकायती पत्र में बताया गया था कि यह सीरीज लेखक विक्रम सेठ की लिखी एक किताब पर आधारित है और नेटफ्लिक्स इसका निर्माता है। इसमें लव जिहाद को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया है। मंदिर में किसिंग सीन दिखाए गए हैं।
इनका कहना है 
 वेब सीरीज के दृश्यों पर आपत्ति दर्ज कराते हुए जिम्मेदारों पर कार्रवाई के लिए एक शिकायती पत्र आया था। जिस पर सिविल लाइंस थाना में कम्पनी के दो जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध अपराध कायम हुआ है।     
        - राकेश कुमार सिंह, एसपी रीवा

Created On :   24 Nov 2020 1:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story