- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- खेत में खड़ी फसल में लगी आग, लाखों...
खेत में खड़ी फसल में लगी आग, लाखों का नुकसान
डिजिटल डेस्क छतरपुर । राजनगर के डहर्रा गांव स्थित एक खेत में सोमवार को गेहूं की फसल में आग लगने से लाखों रुपए मूल्य की फसल जलकर नष्ट हो गई। बताया जा रहा है कि दोपहर के समय डहर्रा निवासी रमेश पटेल के खेत में अचानक आग लग गई। खेत में आग लगी देख वहां से गुजर रहे लोगों ने हल्ला मचाया। तब जाकर गांव के लोगों को खेत में आग लगने की जानकारी लगी। आनन-फानन में गांव के लोग आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचे और फायर विभाग को सूचना दी। जब आग बुझाने के लिए दमकल वाहन वहां पहुंचता, तब तक आग ने पूरे खेत को अपने आगोश में ले लिया था।
शार्ट सर्किट की बात आ रही सामने
स्थानीय लोगों का कहना है कि खेत में आग बिजली तार में हुई शार्ट सर्किट की वजह से लगी है। बताया जा रहा है कि आग की वजह से किसान रमेश पटेल को लाखों रुपए मूल्य का नुकसान हुआ है। पीडि़त किसान ने प्रशासन से मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।
खेत में कटी फसल में लगी आग
खैरी गांव निवासी नत्थू अहिरवार के खेत में काट कर रखी हुई गेहूं की फसल में आग लग गई। जिसके चलते हजारों रुपए की फसल जलकर नष्ट हो गई। बताया जा रहा है कि खेत में आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है। किसान की माने तो करीब 20 क्विंटल गेहूं का नुकसान हुआ है।
Created On :   7 April 2020 3:14 PM IST