- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- रेत माफिया ने पुलिस पर की फायरिंग,...
रेत माफिया ने पुलिस पर की फायरिंग, छुड़ा ले गए 4 ट्रैक्टर-ट्रॉली
डिजिटल डेस्क छतरपुर। यहां रेत माफिया की गुंडागर्दी थमने का नाम नहीं ले रही है आज फिर यहां माफिया के गुर्गों ने कार्रवाई करने पहुंची पुलिस टीम पर दनादन गोलियां दाग दीं पुलिस यदि चौकस न होती ता कुछ भी अनहोनी घटित हो सकती थी । पुलिस को हवाइ फायर कर अपनी सुरक्षा करना पड़ा । प्राप्त जानकारी के अनुसार बमहौरि थाना अंतर्गत अलीपुरा के पास रेत का अवैध खनन रोकने गई पुलिस टीम पर रेत माफिया ने फायरिंग की। इस बीच पुलिस द्वारा पकड़े गए रेत से भरे 4 ट्रेक्टर ट्राली छुड़ा ले गए। जानकारी मिली है कि एसडीओपी सहित 4 थानों की पुलिस घटना स्थल की ओर रवाना हो गई है। इस घटना के कारण क्षेत्र में तनाव और ग्रामीण दहशत में है। गौरतलब है कि स्थानीय नेताओं के संरक्षण के कारण पुलिस इन तत्वों पर सख्त कार्रवाई नहीं कर पा रही है जिससे इनके हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि ये आए दिन कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बन रहे हैं ।
घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार रेत के डम्प और खनन की सूचना मिलने पर बमहौरि थाना प्रभारी राजेश पांडेय एएसआई जागेश्वर बागरी टीम के साथ अलीपुरा सुबह 11 बजे पहुंचे। पुलिस टीम ने वहां रेत से भरे 4 ट्रेक्टर ट्राली कब्जे में ले लिया। तभी रेत कारोबार में जुटे छोटे सिंह एवम बबलू सिंह ने वहां पहुचते ही पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
जान बचाकर भागी पुलिस
दोनो आरोपी फायरिंग कर रहे थे तभी आधा सैकड़ा माफिया के गुर्गों ने चारों तरफ से पुलिस टीम को घेर लिया।
बचाव में पुलिस ने हवाई फायर किया और पूरी टीम अपनी गाड़ी छोड़कर जान बचाकर भागी।
4 थानों की पुलिस रवाना
घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी के निर्देशन में गौरिहार,जुझार नगर ,बमहौरि सहित 4 थानों की पुलिस घटना स्थल की ओर रवाना हो गई है। खवर लिखे जाने तक पुलिस के 2 जवानों के घायल होने की खवर है।
Created On :   10 Feb 2018 2:39 PM IST