- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- First party called friend, then murdered, accused arrested
दैनिक भास्कर हिंदी: दोस्त को घर बुलाकर पहले की पार्टी, फिर कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क नौगांव । थाना क्षेत्र के मऊसहानियां गांव में एक युवक ने अपने दोस्त की मुगरिया से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार पहले दोनों लोगों ने शराब पी। बाद में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस पर एक ने दूसरे की जान ले ली। मऊसहानियां गांव के राजकुमार कुशवाहा पिता राजाराम कुशवाहा ने अपने दोस्त हन्नू कुशवाहा को पहले शराब पार्टी के लिए घर बुलाया। घर में दोनों लोगों ने रात 12 बजे तक शराब पी। उसके बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि राजकुमार ने अपने दोस्त हन्नू के सिर में कपड़ा धोने वाली मुगरिया से वारकर मौत के घाट उतार दिया।
आए दिन करते थे पार्टी
घटना के बाद पुलिस ने जब आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला राजकुमार और हन्नू आए दिन साथ बैठकर शराब पार्टी करते थे। पुलिस ने बताया कि मृतक हन्नू के खिलाफ सिटी कोतवाली थाने में हत्या का मामला दर्ज है। नौगांव थाना प्रभारी राकेश साहू ने बताया कि जिस कमरे में हत्या की गई। वहां पर खून के छींटे मिले हैं। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कपड़े धोने वाली मुगरिया को भी जब्त कर लिया है।
शव को झाडिय़ों में छिपाया
दोस्त हन्नू की हत्या करने के बाद आरोपी राजकुमार ने पूरे मामले को दबाने के लिए हन्नू के शव को घर के पीछे स्थित झाडिय़ों में छिपा दिया। इसके बाद घर में बगैर कुछ किसी को बताए सो गया। सुबह राजकुमार घर से भी भाग गया। हालांकि सुबह जब आरोपी राजकुमार की मां घर के कमरे में झाडू़ लगाने गई तो कमरे के अंदर खून के छींटे देख कर वह दंग रह गई और आसपास के लोगों को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। उसके बाद घटना का खुलासा हुआ।
आरोपी पुलिस हिरासत में
युवक की हत्या किए जाने की सूचना मिलने के बाद एसडीओपी एसएन सिंह बघेल और थाना प्रभारी राकेश साहू घटना स्थल पर पहुंचे। उसके बाद वारदात के तथ्यों को एकत्र करने के लिए एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया। पुलिस ने आरोपी राजकुमार कुशवाहा को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर किस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कल सुबह छतरपुर आएगा प्रज्ञा का शव, थाईलैंड से आज होगा रवाना
दैनिक भास्कर हिंदी: MP: छतरपुर की बेटी प्रज्ञा की थाईलैंड में मौत, विदेश मंत्री ने दिया मदद का भरोसा
दैनिक भास्कर हिंदी: लगा 14 किलोमीटर लंबा जाम - दस घंटे बद रहा पन्ना छतरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग
दैनिक भास्कर हिंदी: एक इंस्पेक्टर के भरोसे चल रहा है छतरपुर जिले का खाद्य सुरक्षा विभाग
दैनिक भास्कर हिंदी: इंदौर हनी ट्रेप -आरती दयाल ने आठ माह पहले छतरपुर में पति के खिलाफ दर्ज कराया था दहेज प्रताडऩा का केस