- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- रीवा
- /
- प्रापर्टी डीलर की हत्या के मामले...
प्रापर्टी डीलर की हत्या के मामले में पांच नाबालिग गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क रीवा । स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले शहर में प्रापर्टी डीलर की हत्या के मामले में पुलिस ने पांच नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में यह बात सामने आई कि सुपारी किलर ने इन नाबालिगों की गैंग बनाकर इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस के हाथ अभी न तो सुपारी किलर आया है और न ही वह व्यक्ति जिससे प्रापर्टी डीलर को मौत के घाट उतारने के लिए सुपारी दी। इसके अलावा घटना में शामिल पांच अन्य की भी तलाश है। प्रॉपर्टी डीलर रोहणी पटेल मूलत: रायपुर कुर्चलियान थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। रीवा शहर में वे ललपा तालाब के समींप किराए का कमरा लेकर रहते थे। 14 अगस्त की रात लगभग 8.30 बजे गांव से जब वे ललपा तालाब स्थित कमरा जा रहे थे, तभी उन्हें कमरा से कुछ पहले घेरकर सात लोगों ने हमला किया था। जिसमें 45 वर्षीय रोहणी की मौके पर ही मौत हो गई थी। रोहणी की हत्या से लोगों में काफी आक्रोश रहा।
Created On :   24 Aug 2021 2:13 PM IST