एसडीएम के बेटे सहित पांच युवक जुआ खेलते गिरफ्तार, 1.16 लाख जब्त

Five youths including SDMs son arrested for gambling, 1.16 lakh seized
एसडीएम के बेटे सहित पांच युवक जुआ खेलते गिरफ्तार, 1.16 लाख जब्त
एसडीएम के बेटे सहित पांच युवक जुआ खेलते गिरफ्तार, 1.16 लाख जब्त

डिजिटल डेस्क  छतरपुर । पठापुर रोड स्थित एक घर में चल रहे हाई प्रोफाइल जुआ फड़ पर छापा मारकर पुलिस ने नौगांव एसडीएम बीबी गंगेले के पुत्र संकल्प गंगेले सहित पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। जुआ फड़ से पुलिस ने 1 लाख 16 हजार 470 रुपए नकद जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि पठापुर रोड दुर्गा कालोनी स्थित एक मकान में जुआ फड़ संचालित होने की सूचना के बाद पुलिस ने छापा मारकर संकल्प गंगेले पिता बीबी गंगेले निवासी हनुमान टौरिया, अमित कुशवाहा पिता राजाराम कुशवाहा निवासी खटकियाना मोहल्ला, चंद्रदास सोनी पिता देवीदीन सोनी सटई रोड, शिवम खरे पिता ओमप्रकाश खरे हनुमान टोरिया, दिनेश पिता माखनलाल पाठक हनुमान टौरिया को गिरफ्तार किया है। जुआ खेलते पकड़े गए पांचों युवकों को पुलिस ने लाकअप की जगह लग्जरी रूम में रखा गया। इतना ही नहीं कोतवाली टीआई सरिता बर्मन आरोपियों को मीडिया के सामने लाने से इंकार कर दिया। उनका कहना था कि कोई बड़ा मामला नहीं है कि उनकी फोटो खिंचवाई जाए। सीएसपी उमेश शुक्ला ने मामले की पूरी जानकारी दी।
जद्दोजहद के बाद दर्ज केस 
पुलिस इन आरोपियों पर केस दर्ज करने से बचती रही। मामला जब वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा, तब कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया। वहीं एक और जुआ फड़ से पुलिस ने एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया, इस फड़ के आरोपियों को पुलिस ने लॉकअप में बंद किया। बताया जा रहा है कि दूसरे फड़ से पुलिस ने 16 हजार रुपए जब्त किए हैं।
 

Created On :   28 Oct 2019 1:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story