- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- जेंट्री गेट में लगे फ्लैक्स दे रहे...
जेंट्री गेट में लगे फ्लैक्स दे रहे हादसों को आमंत्रण
डिजिटल डेस्क छतरपुर । शहर में बाहर से आने वाले अंजान लोगों और शहर के लोगों को दिशाओं की जानकारी के साथ शहर से गुजरने वाले मार्गों की जानकारी देने के लिए लगाए गए जेंट्री गेटों में बड़े-बड़े बैनर पोस्टर लगा दिए गए हैं। नियमों को दरकिनार कर लगाएं गए बैनर पोस्टर को लगाने वालों ने इस बात का भी ध्यान नहीं रखा की जेंट्री गेट में जो दिशा सूचक और मार्गों की जानकारी लिखी गई है, उसे भी ढंक दिया गया है। नियम यह है कि आधे जेंट्री गेट में ही बैनर पोस्टर लगाएं और आधे जेंट्री गेट में संकेतक लगाएं जाएं, लेकिन छतरपुर में नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। जिसे जहा इक्च्छा हो रही है, वह
वही पर बैनर-पोस्टर ठोक रहा है।
हादसों को दे रहे आमंत्रण
शहर के प्रमुख स्थानों में लगाएं गए जेंट्री गेटों में लगाएं गए बैनर-पोस्टर इतने बेतरतीब तरीके से लगाएं गए है कि बैनर पोस्टर सीधे सीधे हादसों को आमंत्रण दे रहे है। नियमों को ताक पर रख कर लगाए गए बैनर-पोस्टरों की वजह से सब से ज्यादा परेशानी वाहन चालकों को होती है। कई बार वाहन चालक जेंट्री गेट में संकेतों और मार्गों की जानकारी के लिए देखते हैं, लेकिन उन्हें जेंट्री गेट में सिर्फ बैनर-पोस्टर ही नजर आते हैं, जो हादसे का कारण बन जाते हैं।
हो रहा लाखों का घाटा
शहर में लगे जेंट्री गेटों में विज्ञापन के बैरन पोस्टर लगाने का जो ठेका दिया गया है, उसका हिसाब किताब नगर पालिका के पास नहीं है। यानी जिसे जब मर्जी होती है, वह तब जेंट्री गेटों पर बैनर पोस्टर लगा कर कमाई कर रहा है। जेंट्री गेटों से कमाई करने वाले अपनी जेब तो गर्म कर रहे है, लेकिन नगर पालिका को प्रति माह लाखों रुपये का घाटा भी लगा रहे हैं। छतरपुर नगर पालिका के अधिकारी अपने हितों के लिए शहर को किस दिशा में ले जा रहे हैं इसे देखने और समझने की फुरसत शायद जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को भी नहीं है या फिर सब कुछ जानने समझने के बाद भी जिले के वरिष्ठ अधिकारी नगर पालिका के अधिकारियों को खुली छूट देकर रखी है। सवाल ये उठ रहा है कि नगर पालिका के अधिकारियों की मनमानी पर अंकुश नहीं लगाया गया तो आने वाले वर्षों में शहर को खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
Created On :   23 March 2018 2:05 PM IST