सिंगरौली: पंख बालिकाओं के हौसलें की उडान

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
सिंगरौली: पंख बालिकाओं के हौसलें की उडान

डिजिटल डेस्क, सिंगरौली। सिंगरौली बेटी बचाओ बेटी बेटी पढाओ योजना अंतर्गत बेटियों को शिक्षित एवं सशक्त बनाने, समाज को उनके प्रति संवेदनशील बनाकर ,सामाजिक,आर्थिक,राजनीतिक एवं प्रशासनिक क्षेत्रो मे समान सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर महोदय राजीव रंजन मीना के मार्गदर्शन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री प्रवेश मिश्रा के निर्देशन मे 06 दिवसीय पंख बालिकाओं के हौसलें की उडान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमे बालिकाओ एवं महिलाओ की सुरक्षा, जागरुकता, पोषण, ज्ञान, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता (Protection, Awareness, Nutrition, Knowledege and Hygiene) हेतु जिले, स्कूल एवं आंगनवाडी स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इन कार्यक्रमो मे दिनांक 11/10/2020 को सामुदायिक भवन वैढन मे प्रात: 11 बजे से प्रतिभा सम्मान समारोह जिले में टाप 10 मे आने वाली बालिकाओ एवं ब्राण्ड एम्बेस्डर का सम्मान, साइबर क्राईम एवं घरेलू हिंसा पर संवाद तथा स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम दिनाक 12/10/2020 को बेटी बचाओ आधारित आन लाईन पोस्टर पेन्टिंग , क्षेत्रीय लोकगीत प्रतियोगिता दिनाक 13/10/2020 को मोरवा सिंगरौली मे नारी गरिमा सम्मान कार्यक्रम दिनांक 14/10/2020 को स्वागतम लक्ष्मी कार्यक्रम के तहत अस्पताल एवं नवजात बालिकाओ के घर पर नवजात बालिका का स्वागत कार्यक्रम, दिनांक 15/10/2020 को बाऊण्ड्रीवाल युक्त आगनवाडी केंद्रो पर “एक पेड बेटी के नाम “कार्यक्रम के तहत पोषण वाटिका कार्यक्रम का आयोजन एवं दिनांक 16 /10/2020 को “विद्यारम्भ”कार्यक्रम के तहत जिले की शाला त्यागी बालिकाओ का स्कूल मे नामांकन तथा स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इसके साथ ही जिले के न्यूनतम शिशु लिंगानुपात वाले 100 ग्राम/वार्ड मे समाज को बालिकाओं तथा महिलाओ के प्रति संवेदनशील बनाने के लिए नारी की चौपाल, क्षेत्रीय लोकगीत प्रतियोगिता,रंगोली प्रतियोगिता ,वाल पेण्टिंग /फ्लेक्स द्वारा कोरोना से सुरक्षा,बालिकाओ के टीकाकरण जागरुकता कार्यक्रम, जागरुकता रथ के माध्यम से कोरोना से सुरक्षा सम्बंधी कार्यक्रमो द्वारा स्वस्थ बालिका - सुरक्षित समाज हेतु कार्य किया जायेगा ।प्रतियोगिता सम्बंधी जानकारी के लिए बाल संरक्षण अधिकारी मो.9584407086 पर सम्पर्क करें।

Created On :   9 Oct 2020 8:50 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story