पहली बार सफेद सोना पहुंचा 13 हजार के पार, दामों में प्रति क्विंटल पौने तीन हजार की वृद्धि

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
खुशखबरी पहली बार सफेद सोना पहुंचा 13 हजार के पार, दामों में प्रति क्विंटल पौने तीन हजार की वृद्धि

डिजिटल डेस्क, सेलू. सिंदी कृषि उपज बाजार समिति के उपबाजार में सोमवार को कपास के दाम में बड़े प्रमाण में वृद्धि हुई। सप्ताह के पहले ही दिन यहां कपास को रिकार्ड 13 हजार 400 रुपए प्रति क्विंटल दाम मिला है। कपास को प्रति क्विंटल मिला यह दाम इस वर्ष सर्वाधिक दाम होकर सप्ताहभर में ही प्रति क्विंटल पौने तीन हजार की वृद्धि हुई है।

स्थानीय उपबाजार में गत सप्ताह से कपास के दाम में लगातार वृद्धि हो रही है। गत सप्ताह के पहले दिन यानि सोमवार 21 मार्च को पहली बार कपास के दाम ने 11 हजार का आंकड़ा पार किया। बुधवार 23 मार्च को कपास को प्रति क्विंटल पौने बारा हजार रुपए के आसपास दाम मिले। गुरुवार 24 मार्च को कपास को 11 हजार 785 प्रति क्विंटल दाम मिले। शुक्रवार 25 मार्च को दोबारा कपास के दाम में तेजी अयी और कपास को सीधे प्रति क्विंटल 12 हजार 200 दाम से बेचा गया।

सोमवार 28 मार्च को सप्ताह के पहले दिन कपास के दाम ने रिकार्ड स्थापित किया। सोमवार को कपास को 13 हजार 400 रुपए प्रति क्विंटल दाम मिले। स्थानीय बाजार में नीलामी पद्धति से कपास को सर्वाधिक दाम मिलने की प्रतिक्रया व्यापारियों ने दी है। सोमवार को स्थानीय उपबाजार में करीब 100 कपास के वाहनो की आवक हुई थी। इस वर्ष इस बाजार मे कपास को अच्छे दाम मिलने से कपास उत्पादक किसनों के चेहरे से खुशी झलक रही है। कृषि उपज मंडी में  कपास के दाम दिन-ब-दिन बढ़ने से उत्साहित किसानों द्वारा अपना कपास मंडी में लाकर बेचा जा रहा है।

इस तरह बढ़े कपास के दाम

> सोमवार 21 मार्च को 11 हजार का आंकड़ा पार
> बुधवार 23 मार्च को पौने बारा हजार रुपए
> गुरुवार 24 मार्च को 11 हजार 785 रुपए
> शुक्रवार 25 मार्च को 12 हजार 200 रुपए 
> सोमवार 28 मार्च को 13 हजार 400 रुपए

 

Created On :   29 March 2022 2:09 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story