रिधोरा बांध के पंचधारा में फिर डूबे दो युवक

Two youths drowned again in Panchdhara of Ridhora dam
रिधोरा बांध के पंचधारा में फिर डूबे दो युवक
वर्धा रिधोरा बांध के पंचधारा में फिर डूबे दो युवक

डिजिटल डेस्क, सेलू (वर्धा). रिधोरा रिधोरा बांध लगता है मौत का बांध बनता जा रहा है। दो दिन पूर्व तहसील के रिधोरा बांध के पंचधारा में पानी में डूबने से एक युवक की मौत हुई थी। इस घटना को दो दिन भी नहीं बीते कि शुक्रवार 28 अक्टूबर को फिर दो युवकों की बांध में डूबने से मौत हो गई। मृतकों के नाम वर्धा शहर के पंजाब कॉलोनी निवासी सौरभ भारस्कर (30) और विकास नवघरे (30) बताए जाते हैं। बांध में लगातार पानी में डूबने से हो रही मौत की घटनाओं के चलते परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पंजाब कॉलोनी निवासी सौरभ भरस्कर और विकास नवघरे अपने दो मित्रों के साथ रिधोरा के पंचधारा बांध पर घूमने के लिए गए थे। बांध पर पहुंचने के पश्चात मित्रों ने तैरने का मन बनाया। इसके बाद इन चारों दोस्तों ने तैरने के लिए बांध में छलांग लगाई। लेकिन सौरभ और विकास को बांध के पानी की गहराई का अंदाजा नहीं होने से दोनों डूबने लगे। दोनों को बचाने का प्रयास स्थानीय युवकों ने किया। लेकिन दोनों एक दूसरे के बाल पकड़े होने के कारण दोनों को बचाने में स्थानीय युवकों को सफलता हाथ नहीं लगी। इस कारण डूबने से दोनों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही सेलू थाने के पुलिस उपनिरीक्षक सुरेंद्र कोहले अपने दल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने घटना का

पंचनामा कर दोनों शव को शवविच्छेदन के लिए कब्जे में लिया। इस मामले की आगे की जांच सेलू पुलिस कर रही है. उक्त स्थानों पर पानी में डूबकर मौत होने का सिलसिला जारी है। बीते एक साल में करीब 20 लोगों की रिधोरा बांध परिसर डूब जाने से मौत हो चुकी है। बावजूद इसके रिधोरा बांध परिसर में सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार का कोई भी इंतजाम नहीं किए जाने का आरोप उपस्थित नागरिकों ने लगाया।
 

Created On :   29 Oct 2022 2:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story