पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद रामकृष्ण कुसमरिया ने गुनौर क्षेत्र का किया भ्रमण

Former minister and former MP Ramkrishna Kusmaria visited Gunaur area
पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद रामकृष्ण कुसमरिया ने गुनौर क्षेत्र का किया भ्रमण
गुनौर पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद रामकृष्ण कुसमरिया ने गुनौर क्षेत्र का किया भ्रमण

डिजिटल डेस्क,गुनौर । भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद रामकृष्ण कुसमरिया ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ गुनौर विधानसभा का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर लोगों से रायशुमारी की। गुनौर में श्री कुसमरिया ने कहा कि यदि पार्टी हाईकमान उन्हें खजुराहों संसदीय सीट से प्रत्याशी बनाती है तो वह चुनाव लडऩे के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वह अमानगंज, गुनौर, देवेंद्रनगर आदि स्थानों का भ्रमण कर लोकसभा चुनावों को लेकर लोगों से राय ले रहे हैं। उनका कहना है कि वह पूर्व में कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व सांसद रहते हुए लोगों की सेवा कर चुके हैं। इस दौरान उनके साथ भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

Created On :   1 March 2022 12:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story