- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- लसगरहा में ग्राम पंचायत की खदान के...
लसगरहा में ग्राम पंचायत की खदान के नाम पर नदी में चल रहीं चार पोकलेन मशीनें जब्त
टीम को देखते ही पन्ना की ओर मशीनें लेकर भागने लगा रेत माफिया
डिजिटल डेस्क छतरपुर । ग्राम पंचायत के अधीन संचालित लसगरहा रेत खदान में हो रहे अवैध उत्खनन को रोकने के लिए सोमवार को खनिज, राजस्व और पुलिस विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नदी में चल रही चार एलएनटी मशीनों को जब्त कर लिया। कार्रवाई के दौरान रेत माफिया के गुर्गों ने संयुक्त टीम के साथ अभद्रता करने की कोशिश की, लेकिन टीम के सख्ती से पेश आने पर ये लोग भाग खड़े हुए। टीम के सदस्यों ने बताया कि पकड़ी गई एलएनटी मशीनों को छोडऩे के लिए पन्ना जिले के कांग्रेस नेता जनपद अध्यक्ष भरत मिलन पांडेय बार बार फोन लगाकर धमका रहे थे। सोमवार को रेत माफिया के खिलाफ हुई कार्रवाई से अन्य रेत खदानों में भी सोमवार को रेत का अवैध उत्खनन नहीं हुआ। खनिज निरीक्षक अजय मिश्रा के अनुसार कलेक्टर को इस क्षेत्र में अवैध उत्खनन की शिकायतें मिलीं थीं, जिस पर यह कार्रवाई की गई।
टीम को देखकर मशीनें छोड़कर भागे
सोमवार की सुबह संयुक्त टीम जब लसगरहा रेत खदान में पहुंची तो उसके पहले ही रेत माफिया और उनके गुर्गे नदी में ही मशीनें छोड़कर भाग खड़े हुए। टीम को देखकर एक मशीन चालक मशीन को लेकर भागा और नदी के घाट तक पहुंच गया, लेकिन जैसे ही टीम नजदीक पहुंची चालक घाट पर ही मशीन छोड़कर भाग खड़ा हुआ। वहीं एक मशीन का रिले और बैटरी निकालकर चालक अपने साथ ले गया। इसके चलते मशीन को थाने तक ले जाने में टीम के सदस्यों को मशक्कत करनी पड़ी
जनपद अध्यक्ष ने मशीनें छोडऩे का बनाया दबाव
खनिज निरीक्षक अजय मिश्रा ने बताया कि जिस समय लसगरहा रेत खदान से मशीनें जब्त करने की कार्रवाई की जा रही थी। उसी समय पन्ना जिले के अजयगढ़ जनपद अध्यक्ष भरत मिलन पांडेय ने फोन लगाकर मशीनें छोडऩे के लिए धमकी दी। पांडेय ने अभद्रता से बात करते हुए आरोप लगाया कि जब मशीन पन्ना जिले की सीमा में आ गई थी, तो आपने क्यों पकड़ी। इस पर मिश्रा ने कहा कि वे सागर संभाग के फ्लाइंग स्कवाड के सदस्य हैं। इसलिए मशीन पकड़ सकते हैं। वैसे मशीनें छतरपुर जिले में अवैध उत्खनन कर रही थीं।
थाने में खड़ी की गईं मशीनें
रेत का अवैध उत्खनन करते हुए जब्त की गई चारों एलएनटी मशीनों को खनिज विभाग के अधिकरियों ने हिनौता थाने में खड़ा करवा दिया है। संयुक्त कार्रवाई में चंदला नायब तहसीलदार पीयूष दीक्षित, हिनौता थाना प्रभारी अक्षय सिंह वैश्य शामिल रहे। जब्त मशीनों के संबध में खनिज निरीक्षक अजय मिश्रा का कहना है कि इनका प्रतिवेदन तैयार कर आगे की कार्रवाई के लिए कलेक्टर के समक्ष प्रकरण प्रस्तुत किया जाएगा।
Created On :   31 Dec 2019 2:12 PM IST