हाईटेंशन लाइन से तार चोरी करने वाले चार युवकों की मौत 

Four youths who steal wire from high-tension line died
हाईटेंशन लाइन से तार चोरी करने वाले चार युवकों की मौत 
हाईटेंशन लाइन से तार चोरी करने वाले चार युवकों की मौत 

 डिजिटल डेस्क टीममगढ़ ।  मोहनगढ़ के नजदीक बनारसी गांव के पास रविवार की रात  बिजली के तार काट रहे 4 युवकों की मौत हो गई है। सुबह तार से  लिपटे मिले शवों को लेकर हायतौबा मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी। घटना स्थल पर एसपी अनुराग सुजानिया भी पहुंचे। निरीक्षण के दौरान एफएसएल टीम ने हकीकत देखी। दोपहर बाद शवों की शिनाख्त हुई। घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैली रही।
अचानक आया करंट
जानकारी के अनुसार बनारसी गांव के पास आज सुबह जब 11 हजार केव्ही विद्युत लाईन के तारों में चार युवकों के शव उलझे देखे गए, कुछ ही देर में लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पुलिस बल मौके पर आया और शवों को कब्जे में लिया। बिजली तार में लिपटे शवों के पास ऐसे औजार भी मिले जिनसे मालूम चला कि यहां रात में तार काटे जा रहे थे। इस दौरान अचानक करंट आ जाने से तार काट रहे चारो युवक चपेट में आ गए। यहां तारों को काटने वाला कटर, एक मोटरसाईकिल एवं 2 तारों के कटे हुए बंडल पड़े मिले है। जिला मुख्यालय से एसपी अनुराग सुजानिया घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय पुलिस से जानकारी लेकर आगे की कार्रवाई कराई। दोपहर बाद शवों की शिनाख्त हो सकी। जिन युवकों के शव पड़े मिले उनमें गोकुल कुशवाहा पुत्र बालू कुशवाहा उम्र 25 बर्ष निवासी बनारसी थाना मोहनगढ़, हनू पुत्र राजू कुशवाहा उम्र 25 वर्ष, प्रीतम पुत्र  छिद्दू कुशवाहा उम्र 24 बर्ष एवं संजय पुत्र  विनोद बंशकार उम्र 20 बर्ष तीनों निवासी मडवा राजगढ़ थाना पृथ्वीपुर जिला निवाड़ी के बताए गए है। मोहनगढ़ थाना प्रभारी मुकेश सिंघई ने बताया कि मृत युवक रविवार की रात उस वक्त बिजली के तार काट रहे थे जब लाईन में करेंट नहीं था। इसी दौरान करेंट आ जाने से चार युवक चपेट में आ गए और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि मृत युवकों की शिनाख्त कर ली गई है। एफएसएल टीम ने भी घटना की वस्तुस्थिति जानी है। उधर शवों को पीएम के लिए भेज दिया गया। घटना से गांव सहित क्षेत्र में सनसनी फैली रही।
 

Created On :   9 Sept 2019 7:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story