क्वारेंटाइन के लिए ले जाये जा रहे चार युवक भागे - नागपुर से जियावन आने की कर रहे थे कोशिश, धरे गये

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
क्वारेंटाइन के लिए ले जाये जा रहे चार युवक भागे - नागपुर से जियावन आने की कर रहे थे कोशिश, धरे गये

डिजिटल डेस्क सिंगरौली (देवसर)। जिले की सीमा झोखों में लगाए गये चेकपोस्ट में चार लोगों को सीमा में प्रवेश करते हुए पकड़ा गया। शनिवार की शाम चार लोग कर्थुआ बहेरा थाना जियावन अपने गांव आना चाहते थे। सभी नागपुर से आये थे, उनमें शामिल सुरेश रावत पिता के वला प्रसाद प्रसाद रावत, रामसूचित पिता कुंज नाथ रावत, राजेश रावत पिता कुसई रावत और शिव कुमार रावत पिता कुंजनाथ रावत सभी निवासी कर्थुआ शामिल थे। उन सभी को झोखों हाईस्कूल में बनाये गये क्वारेंटाइन सेंटर ले जाया जा रहा था, उसी समय वे सभी रास्ते से फरार हो गये। जिन्हें वहां पर मौजूद पुलिस बल व बूथ में ऑन ड्यूटी जिम्मेदारों ने ढूंढ़ लिया और सभी को सेंटर में ले जाया गया। इन सभी के विरूद्ध थाने में एफआईआर कराने के निर्देश एसडीएम चितरंगी के द्वारा दिये गये हैं।
पटवारियों की रिपोर्ट पर कार्रवाई का आदेश
कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए कुछ अन्य लोगों के  होम क्वारेंटाइन के आदेश का उल्लंघन किये जाने पर प्रशासन ने कार्रवाई की। चेक पोस्ट झोखों के पटवारी रमेश चंद्र तिवारी के द्वारा भूपेन्द्र सिंह पिता लाल प्रताप सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी खम्हरिया एवं शिवान्सु सिंह पिता वीरेन्द्र सिंह उम्र 17 निवासी खम्हरिया उक्त दोनों व्यक्ति इंदौर से बाइक क्रमांक एमपी 66 एमडी 6647 से झोखों पहुंंचे। मंगलवार को ये दोनों भी बिना कोई सूचना दिये भाग निकले थे। थाना प्रभारी चितरंगी को तहसीलदार चितरंगी द्वारा उचित कार्रवाई करने के निर्देश जारी किये गये हैं।
खटाई में घूमते मिले युवक पर कार्रवाई
चितरंगी तहसील के ग्राम खटाई में शिवम पिता देवी प्रसाद साहू जो कि सोमवार को बनारस से आया था, उसे होम क्वारेंटाइन में रहने के  लिए निर्देशित किया गया था। वह गांव में घूमते पाया गया, जिसके बाद तहसीलदार द्वारा गढ़वा थाने को निर्देशित कर कार्रवाई करने के लिए पत्र जारी किया गया। चितरंगी और आसपास के गांवों में बाहर रहने वाले लोगों का चोरी छिपे आना जाना जारी है। जिसको लेकर प्रशासन सतर्कता बरत रहा है।
इनका कहना है
झोंखो चेकपोस्ट में नागपुर से चार लोग पहुंचे थे। जिनकी जांच पड़ताल बाद उन्हें क्वारेंटाइन सेंटर ले जाया जा रहा था। जहां से वे भाग निकले थे, हालांकि सभी को पकड़ा जा चुका है। सभी कर्थुआ बहेरा थाना जियावन के रहने वाले हैं। उन पर एफआईआर दर्ज कर सुसंगत कार्रवाई करने के लिए थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है।
...नीलेश शर्मा, एसडीएम चितरंगी
 

Created On :   29 April 2020 7:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story