मुफ्तखोरी पड़ी मंहगी - होटल वाले ने की एसआई की पिटाई 

Freebies costlier - hoteliers beat SI
मुफ्तखोरी पड़ी मंहगी - होटल वाले ने की एसआई की पिटाई 
मुफ्तखोरी पड़ी मंहगी - होटल वाले ने की एसआई की पिटाई 

डिजिटल डेस्क हरपालपुर । पिछली रात यहां एक एसआई को होअल में खाना खाकर पैसे न देने की पुलिसिया कला मंहगी पड़ गई । सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नगर में 5 वर्षों में पुलिस की तीन बार पिटाई के मामले हो चुके है । दरमियानी रात्रि करीब 8 : 00 बजे खाना खाने गये नवागंतुक एसआई नरेन्द्र शर्मा आरक्षक दीपक साहू के साथ रेलवे स्टेशन स्थित एन एच पर राजीव रसिया के होटल बाबा पर खाना खाने के लिए गए थे । पैसे के लेनदेन पर हुए विवाद में मामला अधिक बढ़ गया और मारपीट तक पहुंच गया । होटल मालिक राजीव रूसिया ने एसआई पर तमाचा जड़ दिया और मामला थाने तक पहुंचा । पुलिस ने थाने में पहुंचकर राजीव रसिया की जमकर धुनाई की लेकिन  राजीव ने अपने रिश्तेदार को पुलिस महकमे का आला अधिकारी बताकर एसआई  एवं आरक्षक को जमकर गालियां और देख लेने की  धमकी दी । इसका रिकॉर्ड थाने के सीसीटीवी कैमरे में कैद है। थाने में रात भर सरगर्मियां तेज होने के कारण जमानत पर राजीव को छोड़ दिया गया लेकिन परिवार के सदस्य थाने में हंगामा काटते रहे और एस आई को देख लेने की धमकी दी। इसके पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा थाने के अंदर आरक्षक को तमाचा जड़ा था और पुलिस  मूक दर्शक बनी रही। विगत दिनों राजपूत कॉलोनी में जुआ पकडऩे गई पुलिस को भी पिटाई मिली और पांच वर्षों में तीसरी बार पुलिस  एसआई को बाबा होटल पर तमाचा खाना पड़ा पुलिस ने मामले को विवेचना में लेकर सी सी टीवी फुटेज के अनुसार जांच शुरू कर दी है।
 

Created On :   6 Dec 2019 2:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story