- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- आज से खजुराहो से मुंबई-नई दिल्ली...
आज से खजुराहो से मुंबई-नई दिल्ली के लिए वाया वाराणसी शुरू होगी नई विमान सेवा
डिजिटल डेस्क छतरपुर । बुंदेलखंड वासियों और यहां के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए खजुराहो एयरपोर्ट से एक बार फिर से विमान सेवा शुरु हो रही है। विस्तारा एयर लाइन खजुराहो से वाराणसी, मुंबई और दिल्ली के लिए बुकिंग भी ऑनलाइन शुरू हो चुकी है। विमान सेवा का विधिवत शुभारंभ 5 नवंबर को सुबह 11 बजे खजुराहो सांसद वीडी शर्मा द्वारा किया जाएगा। सांसद वीडी शर्मा ने बताया कि आने वाले दिनों में खजुराहो से कुछ नई ट्रेनों की सौगात भी क्षेत्रीय लोगों को मिलेगी। खजुराहो एटीसी से मिली जानकारी के अनुसार विस्तारा एयरलाइन का विमान 5 नवंबर को दिल्ली से 10.45 बजे बनारस के लिए उड़ान भरकर दोपहर 12.10 बजे बनारस पहुंचेगा। दोपहर 12.45 बजे बनारस से उड़ान भरकर 1.45 बजे खजुराहो पहुंचेगा। विमान खजुराहो एयरपोर्ट पर 25 मिनट रुकेगा। इसके बाद दोपहर 2.10 बजे बनारस के लिए उड़ान भरेगा और 3.35 बजे बनारस पहुंचेगा। वहां कुछ देर रुक कर शाम 4 बजे मुंबई के लिए उड़ान भरेगा और शाम 6.25 बजे मुंबई पहुंचेगा, वहां से फ्लाइट दिल्ली रवाना होगी। जानकारी के अनुसार दिल्ली से वाया बनारस, खजुराहो तक का किराया 5 हजार 499 रुपए निर्धारित किया है। इस एयर लाइन की सेवा शुरू होने से खजुराहो के लिए 2 विमान हो जाएंगे। अभी वर्तमान में सिर्फ एयर इंडिया सप्ताह में केवल 3 दिन सेवाएं दे रही है। खजुराहो एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक प्रदीप्त कुमार बेज ने बताया कि विस्तारा एयरलाइंस का एयरपोर्ट पर ऑफिस तैयार हो गया है। एयरपोर्ट सूत्रों ने यह भी बताया कि विस्तारा की यह विमान सेवा मुंबई, दिल्ली, वाराणसी, खजुराहो को आपस में जोड़ रही है। इससे यात्रियों को खजुराहो मुंबई व दिल्ली दोनों जगह की यात्रा करने में सहूलियत होगी।
फ्लाइट बढऩे से पर्यटन व्यवसाय में इजाफा होने की उम्मीद
दिल्ली खजुराहो, वाराणासी और मुम्बई के बीच विमान सेवा शुरु होने से पर्यटन नगरी खजुराहो के पयर्टन व्यवसाय में इजाफा होगा। गौरतलब है कि जुलाई माह से ही खजुराहो में पर्यटकों का आना जाना शुरु हो जाता है। सब से पीक सीजन नवंबर से फरवरी माह तक होता है। लिहाजा पीक सीजन के पहले विमान सेवा शुरु होने से पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा।
Created On :   5 Nov 2019 1:54 PM IST