मुनीम ही निकला गल्ला चोर, 70 बोरियां बरामद - गल्ला गोदाम में का मामला 

Galla thief turned out to be accountant, 70 sacks recovered - case in Galla godown
 मुनीम ही निकला गल्ला चोर, 70 बोरियां बरामद - गल्ला गोदाम में का मामला 
 मुनीम ही निकला गल्ला चोर, 70 बोरियां बरामद - गल्ला गोदाम में का मामला 

डिजिटल डेस्क  सिंगरौली (वैढऩ)। गल्ला गोदाम से अनाज की बोरियां चोरी करने वाले मुनीम सहित 5 आरोपियों को लंघाडोल थाना पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस ने आरोपियों द्वारा बेचे गये गल्ले को भी बरामद करते हुए उन्हें कोर्ट में पेश किया है। जानकारी के अनुसार गत 15 अप्रैल को रजनीश कुमार गुप्ता पिता रामबहोर गुप्ता निवासी भैंसाबूड़ा ने लंघाडोल थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि जागेश्वर यादव उर्फ छोटू, कौलेश्वर यादव उर्फ सीता पिता विश्वनाथ यादव ने अपने साथियों के साथ उसके घर में स्थित गल्ला गोदाम का ताला खोलकर चोरी कर ली है। चोर 54 हजार रूपए कीमत के 35 बोरी धान, 2 बोरी मक्का, 33 बोरी गेंहू ले जाने में कामयाब हुए हैं। पुलिस ने भादंसं की धारा 380, 381 व 457 के तहत नामजद मामला पंजीबद्ध कर जांच में जुटी थी। जैसे ही आरोपियों को एफआईआर की जानकारी हुई तो वह फरार हो गये। पतासाजी के दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर मुनीम कौलेश्वर यादव को गिरफ्तार कर पूछताछ की। उसने पुलिस के समक्ष अपराध कबूल करते हुए चोरी के वारदात में चार अन्य लोगों को शामिल होना स्वीकार कर लिया। लंघाडोल थाना प्रभारी यूपी सिंह ने तुरंत छापेमारी करते हुए जोगेश्वर यादव पिता विश्वनाथ यादव उम्र 25, बांकेलाल पनिका पिता हवाईलाल यादव उम्र 22 वर्ष, अनुज प्रताप सिंह पिता बबुला सिंह उम्र 20 वर्ष, पतिराज सिंह पिता रघुबीर सिंह उम्र 19 वर्ष सभी निवासी भैंसा बूड़ा को गिरफ्तार करते हुए उनकी निशानदेही पर 70 बोरी गल्ला बरामद कर लिया है। पुलिस ने शुक्रवार को मुनीम सहित सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है।
काफी दिनों से कर रहा था चोरी
आरोपी मुनीम ने पुलिस की पूछताछ में बताया है कि उसने अपने साथियों के सहयोग से विगत 22 मार्च से लेकर 12 अप्रैल तक गोदाम से लगातार चोरी करता आ रहा था। गोदाम से गल्ला की बोरियां निकालने के बाद उसे अन्य दुकानदारों को बेच दिया जाता था। पुलिस ने आरोपियों के बताई गई सभी दुकानों से कुल 70 बोरी धान, गेहंू, मक्का आदि को बरामद किया है। गल्ला चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई में निरीक्षक श्री सिंह के साथ उनि जितेंद्र सिंह भदौरिया, सउनि इंद्रलाल मांझी, प्रआ कमलेश प्रजापति, आ दिलेंद्र यादव, गजेंद्र धाकड़, प्रताप सिंह की प्रमुख भूमिका रही।

Created On :   18 April 2020 5:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story