गरियाबंद : प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू आज द्वारतरा गौठान में करेंगे गोधन न्याय योजना का शुभारंभ : मुड़ागांव नर्सरी में करेंगे वृक्षारोपण
डिजिटल डेस्क, गरियाबंद। 19 जुलाई 2020 गरियाबंद जिले में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना का शुभारंभ प्रदेश के गृह और लोक निर्माण मंत्री तथा गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री श्री साहू 20 जुलाई 2020 को पूर्वान्ह 10 बजे रायपुर (निवास) से कार द्वारा ग्राम मुड़ागांव विकासखण्ड छुरा जिला गरियाबंद हेतु प्रस्थान कर पूर्वान्ह 11 बजे ग्राम मुड़ागांव पहुंचेंगे और वृक्षारोपण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। वे पूर्वान्ह 11.30 बजे मुड़ागांव से प्रस्थान कर पूर्वान्ह 11.45 बजे ग्राम द्वारतरा गौठान स्थल पहुंचेंगे और यहां पर गोधन न्याय योजना का शुभारंभ करेंगे। प्रभारी मंत्री श्री साहू दोपहर 12.35 बजे ग्राम द्वारतरा से कार द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 1.10 बजे विश्राम गृह राजिम पहंुचेंगे। गृह मंत्री श्री साहू अपरान्ह 2.30 बजे राजिम से कार द्वारा रायपुर के लिए प्रस्थित होंगे।
Created On :   20 July 2020 3:32 PM IST