गरियाबंद : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस उन्मुखीकरण प्रशिक्षण 8 सितम्बर को
डिजिटल डेस्क, गरियाबंद। 06 सितम्बर 2020 जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन 23 सितंबर से 30 सिंतबर 2020 तक किया जायेगा। इस दौरान समुदाय स्तर पर मितानिन एंव आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ द्वारा 1 से 19 वर्षीय बच्चों को कृमि की दवा (एल्बेन्डाजोल) खिलायी जायेगी, एल्बेन्डाजोल की खुराक 1 से 2 वर्ष की आयु के बच्चों को आधी गोली तथा 3 से 19 वर्ष की आयु के बच्चे को एक पूरी गोली दी जायेगी। इस संबंध में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम व वीपीडी सर्विलेंस, एम. आर. व पैरासिटामॉल सिरप उपयोग के संबंध जिला स्तरीय उन्मुखीकरण जूम एप के माध्यम से जिला स्तरीय प्रशिक्षण 08 सितम्बर 2020 को समय 11 बजे से जिला अस्पताल गरियाबंद के प्रशिक्षण हाल में आयोजित किया जायेगा। सीएमएचओ डाॅ एन.आर. नवरत्न ने महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग से संबंधित अधिकारी-कर्मचारी और जिला समन्वयक मितानिन कार्यक्रम को प्रशिक्षण में सम्मिलित होने का अनुरोध किया है।
Created On :   7 Sept 2020 1:48 PM IST