गरियाबंद : जिले में कोविड-19 जांच हेतु टुनाट जांच प्रारंभ
By - Bhaskar Hindi |12 Sept 2020 11:51 AM IST
गरियाबंद : जिले में कोविड-19 जांच हेतु टुनाट जांच प्रारंभ
डिजिटल डेस्क, गरियाबंद। 12 सितम्बर 2020 जिला गरियाबंद अंतर्गत कोविड-19 के त्वरित जांच हेतु पूर्व में आरटीपीसीआर व एन्टीजन टेस्टिंग के अतिरिक्त टुनाट लैब स्थापित कर जांच सुविधा प्रारंभ की गयी है। सीएमएचओ श्री नवरत्न ने बताया कि इस मशीन के माध्यम से एक दिन के भीतर कोविड-19 की जांच रिपोर्ट प्राप्त की जा सकेगी। उक्त लैब की स्थापना जिला चिकित्सालय, गरियाबंद में कलेक्टर श्री छतर सिंह डेहरे एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनय लंगेह के मार्गदर्शन एवं निर्देश से किया गया।
Created On :   12 Sept 2020 2:58 PM IST
Next Story