गरियाबंद : जिले में डिजीटल माध्यम से मनाया जा रहा है विश्व स्तनपान सप्ताह
डिजिटल डेस्क, गरियाबंद। सूखा राशन एवं रेडी टू ईट का घर-घर वितरण गरियाबंद 06 अगस्त 2020 जिले में 1 अगस्त से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह डिजीटल माध्यम से आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान सभी परियोजनाओं- फिंगेश्वर, छुरा, गरियाबंद, मैनपुर एवं देवभोग तथा सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में डिजीटल जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया भी किया जा रहा है। जिले के महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से आयोजित इन कार्यक्रमों में बताया जा रहा कि प्रसव उपरांत एक घंटे के भीतर नवजात शिशु को स्तनपान कराना चाहिए। हितग्राहियों को बताया गया कि संस्थागत प्रसव के साथ ही स्तनपान के प्रतिशत को बढ़ाकर शिशु मृत्यु दर तथा रूग्णता की दर को और कम किया जा सकता है। विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर ग्राम स्तर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा परामर्श सेवा कार्य, गृह भेंट, सोशल मीडिया से संपर्क एवं प्रचार-प्रसार तथा डिजीटल निबंध एवं क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान योजना अंतर्गत चिन्हांकित 731 गंभीर कुपोषित बच्चों को जुलाई माह में गरम भोजन हेतु सूखा राशन प्रदान किया गया। साथ ही बच्चों को नास्ते की प्रतिपूर्ति के रूम में 135 ग्राम रेडी टू ईट प्रतिदिन के हिसाब से प्रति सप्ताह 750 ग्राम रेडी टू ईट का पैकेट प्रदान किया जा रहा है। सूखा राशन वितरित करते समय कोविड-19 के फैलाव की रोकथाम हेतु निर्धारित निर्देशों का भी पालन किया जा रहा है। क्रमांक-1343/पोषण
Created On :   7 Aug 2020 1:14 PM IST