- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- रीवा
- /
- लक्ष्य के विरुद्ध 21.57 प्रतिशत...
लक्ष्य के विरुद्ध 21.57 प्रतिशत रकबे में ही हो पाई गिरदावरी
डिजिटल डेस्क रीवा । खरीफ फसल की हो रही गिरदावरी में अभी गति नहीं आ पा रही है। यही वजह है कि रीवा जिला इस मामले में प्रदेश में 22वें स्थान पर है। प्रशासन द्वारा दिये जा रहे दबाव के बावजूद तहसील स्तर पर राजस्व कर्मचारी फसल गिरदावरी में रुचि नहीं ले रहे हैं। दरअसल फसल गिरदावरी इस उद्देश्य के साथ कराई जा रही है कि यह जानकारी हो सके कि कौन सी फसल वास्तविक रूप से कितने रकबे में हुई है। रीवा जिले में निजी क्षेत्र में फसल गिरदावरी 4 लाख 90 हजार 373 हेक्टेयर में की जानी है। जिसके विरुद्ध अभी तक 1 लाख 5 हजार 778 हेक्टेयर में ही गिरदावरी हो पाई है। जो लक्ष्य का 21.57 प्रतिशत है। बताया गया है कि फसल गिरदावरी का कार्य पटवारियों को मोबाइल एप के माध्यम से करना है। खरीफ फसल की गिरदावरी 25 अगस्त से की जानी थी। लेकिन पटवारियों की हड़ताल की वजह से गिरदावरी निर्धारित तिथि से शुरू नहीं हो पाई। जिसका असर इसकी प्रगति पर पड़ा। सूत्रों के अनुसार रीवा जिले में फसल गिरदावरी का कार्य वास्तविक रूप से एक सितम्बर से शुरू हुआ।
संभाग में तीसरे पायदान पर
फसल गिरदावरी के मामले में रीवा जिले की संभाग में भी अच्छी नहीं है। रीवा इस मामले में संभाग में सतना और सिंगरौली जिले से पीछे हो गया है। सतना में निजी क्षेत्र में 4 लाख 52 हजार 724 हेक्टेयर में फसल गिरदावरी करनी थी। जिसके विरुद्ध 1 लाख 16 हजार 785 हेक्टेयर में गिरदावरी हो चुकी है। जो लक्ष्य के विरुद्ध 25.80 प्रतिशत है। सतना पूरे प्रदेश में 13वें नम्बर पर है। जबकि सिंगरौली जिला 19वें स्थान पर है जहां 22.38 प्रतिशत निजी रकबे में गिरदावरी हुई है। सिंगरौली में 2 लाख 5 हजार 757 हेक्टेयर के विरुद्ध 46.41 हेक्टेयर में गिरदावरी हो चुकी है।
जिले में सेमरिया तहसील सबसे आगे
निजी रकबे में तहसीलवार फसल गिरदावरी को देखें तो सेमरिया तहसील जिले में पहले स्थान पर है जबकि हुजूर नगर तहसील की स्थिति सबसे दयनीय है। सेमरिया में जहां 47.56 प्रतिशत गिरदावरी हो चुकी है वहीं हुजूर नगर में उसकी प्रगति मात्र 19.83 प्रतिशत ही है। सेमरिया तहसील में 38410 हेक्टेयर के विरुद्ध 18269 हेक्टेयर और हुजूर नगर में 16429 हेक्टेयर के विरुद्ध 3257 हेक्टेयर में गिरदावरी हो पाई है।
Created On :   8 Sept 2021 2:03 PM IST