- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- अच्छी खबर: कोरोना आठों संदिग्ध...
अच्छी खबर: कोरोना आठों संदिग्ध संक्रमितों की रिपोर्ट आयी निगेटिव

डिजिटल डेस्क सिंगरौली (वैढऩ)। कोरोना के जिन 8 संदिग्ध संक्रमितों के सैम्पल शुक्रवार को जांच के लिये मेडिकल कॉलेज रीवा भेजे गये थे, उन सभी की भी रिपोर्ट निगेटिव आयी है। आयी रिपोर्ट को देखकर स्वास्थ्य महकमे के लोगों ने भी राहत की सांस ली। दरअसल, शनिवार को इन सभी की रिपोर्ट शनिवार को रात 9 बजे के पहले तक नहीं आयी थी। जबकि स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले से आठों के सैम्पल शनिवार के तड़के ही एम्बुलेंस द्वारा रीवा मेडिकल कॉलेज पहुंचा दिये गये थे। हैरान करने वाली बात यह है कि इससे पहले जिले से जब सैम्पल जबलपुर भेजे जाते थे, तो उस दौरान रीवा से पहले रिपोर्ट मिल जाया करती थी। लेकिन रीवा से रिपोर्ट के आने में इतनी देरी क्यों हो रही है? कारण जो भी हो, लेकिन कोरोना टेस्टिंग की रिपोर्ट आने में हो रही लेटलतीफी से जिले में लोगों की सांस जरूर फूलती रही। स्वास्थ्य महकमे के लोग भी रिपोर्ट के समय से नहीं आ पाने के कारण चिंतित थे। गंभीर बात यह भी है कि शनिवार की शाम जब यह सूचना सामने आयी कि रीवा का एक चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, तो इसे लेकर जिले में भी लोग भी काफी ज्यादा चिंतित हो उठे। क्योंकि रीवा संभागीय मुख्यालय है और वहां से जिले की ज्यादा दूरी भी नहीं है। दूसरी ओर रीवा से ही जिले के आठों संदिग्ध संक्रमितों की रिपोर्ट आनी है और समय बीतने के बाद भी रिपोर्ट का नहीं आना, जिलेवासियों को चिंतित करता रहा। खैर, देर ही सही सभी रिपोट्र्स का निगेटिव आना जिले के किसी राहत से कम नहीं।
जिले में भी हो सकता है अलर्ट
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भले रीवा और सिंगरौली जिले के बीच में सीधी जिला है, लेकिन रीवा संभागीय मुख्यालय है और वहां से आवश्यक सेवाओं की सामग्रियों का आना जिले में बना रहता है। इसके साथ ही रीवा में पॉजिटिव पाये गये चिकित्सक के संपर्क में आने वालों के मद्देनजर भी जिला प्रशासन जिले में अलर्ट करने का निर्णय ले सकता है। सूत्र बताते हैं कि शनिवार को ही जिले में रीवा कमिश्नर भी आये हैं, ऐसे में हो सकता है कि रीवा के मद्देनजर सिंगरौली जिले में अलर्ट संबंधी कोई निर्णय वह ले सकते हैं।
इनका कहना है-
रीवा मेडिकल कॉलेज से कोरोना के आठों संदिग्ध संक्रमितों की रिपोर्ट रात करीब 9 बजे मिली है और सभी की रिपोर्ट निगेटिव है।
- डॉ. आरपी पटेल, सीएमएचओ
Created On :   26 April 2020 5:42 PM IST