राज्यपाल ने 64 विद्यार्थियों को दिए पदक, 80 को मिली उपाधियां

अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारेाह राज्यपाल ने 64 विद्यार्थियों को दिए पदक, 80 को मिली उपाधियां

डिजिटल डेस्क रीवा। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा का नवम दीक्षांत समारोह पंडित शंभूनाथ शुक्ला सभागार विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया है। समारोह के मुख्य अतिथि कुलाधिपति एवं राज्यपाल  मंगुभाई पटेल ने समारोह में 80 सफल विद्यार्थियों को उपाधियाँ प्रदान की। समारोह में 64 विद्यार्थियों को उत्कृष्ट सफलताओं के लिए पदक प्रदान किए गए। राज्यपाल ने समारोह में विश्वविद्यालय की वार्षिक पत्रिका दीक्षा तथा शोध पत्रिका विन्ध्य भारती का विमोचन किया। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि दीक्षांत समारोह जीवन के उद्देश्यों के संकल्प का अवसर है। हर विद्यार्थी जीवन के उद्देश्य निर्धारित कर नियमों का पालन करते हुए सही आचरण करे। समाज में न्यायवान, ज्ञानवान और आदर्श नागरिक के रूप में अपनी पहचान बनाएं। सभी विद्यार्थी राष्ट्र के विकास और वंचित वर्ग के कल्याण में स्वयं को समर्पित करें। हमारे जीवन का उद्देश्य तथा राष्ट्रहित जब एक समान होंगे तभी जीवन सार्थक बनेगा।
यहां के विद्यार्थियों ने बनाया विशेष स्थान
समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के कई विद्यार्थियों ने शिक्षा तथा अन्य क्षेत्रों में अपना विशेष स्थान बनाया है। विश्वविद्यालय ने प्रधानमंत्री की नई शिक्षा नीति को तत्परता से लागू किया है। कोरोना संकट के कठिन कालों में भी यहाँ पठन-पाठन और परीक्षाएं संचालित हुईं।
संकल्प का अवसर है दीक्षांत
समारोह में मुख्य वक्ता मुकुल कानिटकर ने कहा कि प्रतिस्पर्धा और संघर्ष के बाद ही आनंद की प्राप्ति होती है। विद्यार्थी को कठिन परीक्षा से गुजरने के बाद ही सफलता मिलती है। दीक्षांत सही अर्थों में संकल्प का अवसर है। आज हर विद्यार्थी को यह संकल्प लेना चाहिए कि वह जितना पाए उससे अधिक देश के विकास में योगदान का प्रयास करे।

 

Created On :   6 Dec 2021 7:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story