चाकघाट में सड़क हादसे में नाना-नातिन की मौत

Grandfather and grandson died in a road accident in Chakghat
चाकघाट में सड़क हादसे में नाना-नातिन की मौत
अस्थि विसर्जन करने छत्तीसगढ़ से जा रहे थे प्रयागराज चाकघाट में सड़क हादसे में नाना-नातिन की मौत


डिजिटल डेस्क रीवा। जिले के चाकघाट में हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। चार पहिया वाहन में सवार लोग महासमुंद छत्तीसगढ़ से प्रयागराज उत्तरप्रदेश  अस्थि विसर्जन करने जा रहे थे। देर रात लगभग साढ़े तीन बजे एमपी-यूपी बार्डर के चाकघाट थाना क्षेत्र में जंगल बैरियर के समींप खड़े ट्रक से टकराने  की वजह से चार पहिया वाहन में सवार नाना और नातिन की जहां मौत हो गई, वहीं आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं।
11 लोग थे सवार
दुर्घटनाग्रस्त वाहन में चालक सहित 11 लोग सवार थे। जिसमें से 47  वर्षीय रमेश्वर कैथर्व और उनकी नातिन आठ वर्षीय ऋचा की मौत हो गई। थाना प्रभारी प्रवीण उपाध्याय ने बताया कि घायल आधा दर्जन लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दो वाहन में था परिवार
अस्थि विसर्जन करने प्रयागराज जा रहा परिवार दो वाहनों में था। जो वाहन दुर्घटनाग्रस्थ हुआ है, वह आगे चल रहा था। दूसरी गाड़ी में सवार लोग पीछे से जल्द ही पहुंच गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सबने मिलकर वाहन में फंसे लोगों को निकाला।

Created On :   3 Oct 2021 5:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story