- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- लॉक डाउन में घर बैठे मिलेगी किराना...
लॉक डाउन में घर बैठे मिलेगी किराना सामग्री -कलेक्टर द्वारा आदेश
डिजिटल डेस्क सिंगरौली (वैढऩ)। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये देशभर में 25 मार्च से 14 अप्रैल तक लागू लॉक डाउन के दौरान जिला मुख्यालय वैढऩ में लोग किराने की सामग्री से वंचित नहीं होने पायेंगे। क्योंकि अब लोगों को उनके घर पर किराने की सामग्री की डिलेवरी की जाएगी और यह व्यवस्था नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत लागू होगी। इस संबंध में कलेक्टर द्वारा आदेश जारी कर सभी अलग-अलग क्षेत्रों के कुल 26 किराना व्यापारियों की एक लिस्ट जारी की गई है। जिसमें उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि यह व्यवस्था नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत के लोगों को दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक ही मिल सकेगी। जबकि इसके लिये लोगों को किराने की सामग्रियों का आर्डर सुबह 9 से 11 बजे तक अपने क्षेत्र के व्यापारियों के वाट्सएप मोबाइल नंबर पर करना होगा। वहीं कलेक्टर ने यह चेतावनी भी दी है कि इस दौरान गलत या भ्रामक आर्डर देने वाले व्यक्तियों, जमाखोरों और उचित मूल्य न लेने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
Created On :   26 March 2020 2:26 PM IST