ठेकेदार के यहां जीएसटी एईबी का छापा  -45 लाख रुपये सरेण्डर किये 

GST AEB raid at contractor - Rs 45 lakh surrendered
ठेकेदार के यहां जीएसटी एईबी का छापा  -45 लाख रुपये सरेण्डर किये 
ठेकेदार के यहां जीएसटी एईबी का छापा  -45 लाख रुपये सरेण्डर किये 

डिजिटल डेस्क रीवां । लंबा कारोबार करने के बाद भी टैक्स को लेकर गड़बड़ी  किये जाने के मामले में इन दिनों जीएसटी केन्द्रीय कर व राज्य कर की टीम लगातार छापामारी कर रही है। गुरुवार को एक ठेकेदार के यहां जीएसटी राज्य कर एंटी ईवीजन  ब्यूरो सतना की टीम ने छापामारी करते हुए जांच शुरू की है। जानकारी के अनुसार पहले ही दिन जांच के दौरान 45 लाख रुपये ठेकेदार द्वारा सरेण्डर किये गए हैं। एंटी ईवीजन ब्यूरो की टीम ने ठेकेदार केके सोहगौरा के पद्मधर कॉलोनी स्थित कार्यालय सहित आवास में पहुंचकर जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि पिछले तीन साल से टैक्स को लेकर संशय की स्थिति निर्मित हो रही थी। बताते हैं कि सिविल कांट्रेक्टर के रूप में इस फर्म के बड़े-बड़े काम चल रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी पर्याप्त टैक्स जमा नहीं हो रहा था। मिसमैच के बीच अंतत: उच्च स्तर से निर्देश मिलते ही सतना से एंटी ईवीजन ब्यूरो की 20 सदस्यीय टीम रीवा पहुंची और छापामारी करते हुए जांच शुरू कर दी। माना जा रहा है कि यह जांच अभी शुक्रवार को भी जारी रहेगी। 
टॉप फाइव में हैं शामिल-एंटी ईवीजन ब्यूरो की टीम ने जिस ठेकेदार के यहां यह छापामारी की है वे ठेकेदारी को लेकर टॉप फाइव की सूची में शामिल हैं। व्यापक स्तर पर उनके काम चलते हैं। गुरुवार को देर शाम तक कार्रवाई जारी रही।
व्यापारियों में हड़कंप-इन दिनों जिस तरह छापामारी चल रही है उससे व्यापारियों में हड़कंप मचा है। त्योहार का समय होने की वजह से इस समय जहां व्यापारी पूरी तैयारी में लगे हुए हैं वहीं ऐसे व्यापारी जो सही तरीके से टैक्स जमा नहीं कर रहे वे डरे सहमें भी हैं कि कहीं इसी बीच उनके यहां भी नबर न लग जाय।
 

Created On :   6 Nov 2020 2:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story