फेक इनवाइस के शक में चंद्रा इंटरप्राइजेस पर जीएसटी का सर्च

GST search on Chandra Enterprises on suspicion of fake invoice
फेक इनवाइस के शक में चंद्रा इंटरप्राइजेस पर जीएसटी का सर्च
कार्रवाई... फेक इनवाइस के शक में चंद्रा इंटरप्राइजेस पर जीएसटी का सर्च

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  फर्जी इनवाइस के शक में राज्य वस्तु एवं सेवा कर विभाग के प्रिवेंटिव सेक्शन  ने शहर के एक फार्मा डीलर का सर्च किया। जीएसटी विभाग द्वारा बड़े ही गोपनीय तरीके से यह आॅपरेशन चलाया जा रहा है। मे. चंद्रा इंटरप्राइजेस के संचालक दिनेशचंद्र गुप्ता थे, जिनकी कुछ दिन पहले मौत हो गई। उनकी माैत के बाद उनके पुत्र अमित गुप्ता कंपनी का काम देख रहे हैं। हाल ही में अमित गुप्ता ने कुछ नई कंपनियों की डीलरशिप ली, जिसके बाद जीएसटी विभाग को उन पर जीएसटी चोरी का शक हुआ। गुरुवार को मे. चंद्रा इंटरप्राइजेस के धंतोली स्थित कार्यालय पर जीएसटी विभाग की टीम ने दबिश दी। कंपनी के बारे में टैक्स चोरी, फर्जी इनवाइस आदि की शिकायत जीएसटी विभाग को मिली थी।

दस्तावेजों को वेरिफाई किया : मे. चंद्रा इंटरप्राइजेस के पास फार्मा क्षेत्र में लगने वाले मेडिकल उपकरण बेचने वाली कई कंपनियों की डीलरशिप है।  कंपनी के संचालकों से पूछताछ की जा रही है। इनवाइस और अन्य दस्तावेजों को वेरिफाई किया जा रहा है। कंपनी की खरीदी-बिक्री से संबंधित दस्तावेजों को भी विभाग ने अपने कब्जे में लिया है। दिनेश गुप्ता के दूसरे पुत्र  सुमीत गुप्ता निर्माणकार्य क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। कंपनी के संचालक अमित गुप्ता ने जीएसटी विभाग द्वारा सर्च किए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि वे अभी शहर से बाहर हैं। जीएसटी विभाग द्वारा दबिश दिए जाने की जानकारी मिलने के बाद नागपुर आ रहे हैं।
 

Created On :   23 Sept 2022 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story