मेडिकल कॉलेज में गायनी पीजी सीट वृद्धि , निरीक्षण करने आए एमसीआई सदस्य

Gyani PG seat increase in medical college, MCI members came to inspect
मेडिकल कॉलेज में गायनी पीजी सीट वृद्धि , निरीक्षण करने आए एमसीआई सदस्य
4 से बढ़ाकर 9 सीट करने की तैयारी मेडिकल कॉलेज में गायनी पीजी सीट वृद्धि , निरीक्षण करने आए एमसीआई सदस्य

डिजिटल डेस्क रीवा। श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय में गायनी पीजी की सीट वृद्धि के लिए आवश्यक संसाधनों का निरीक्षण मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) सदस्य शनिवार को निरीक्षण करने आए। एमसीआई से नियुक्त सदस्य ने सुबह यहां पहुंचते ही निरीक्षण कर जानकारियां संकलित करने का कार्य शुरू कर दिया। गौरतलब है कि अभी  यहां पीजी में चार सीटें हैं। इसे बढ़ाकर कॉलेज प्रबंधन 9 करना चाहता है। एमसीआई सदस्य यहां पहुंचने के बाद गायनी ओपीडी, पैथालॉजी में जांच की स्थिति, आकस्मिक चिकित्सा विभाग, वार्ड में भर्ती की स्थिति, स्टॉफ की स्थित आदि की बारीकी से जानकारी ले रहे हैं।

Created On :   4 Sept 2021 5:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story