- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Hail Storm with heavy rain In Sanglis Kath Tehsil
दैनिक भास्कर हिंदी: सांगली की जत तहसील में तेज बारिश के साथ गिरे ओले, फसल का नुकसान

डिजिटल डेस्क, पुणे। सांगली की जत तहसील में गुरूवार की शाम ओलों सहित तूफानी बारिश हुई। जिसमें खेती का काफी नुकसान हुआ। राजस्व विभाग द्वारा इस नुकसान का पंचनामा करने का आदेश गांव के पटवारी दिया है। गुरूवार शाम चार बजे से जत तहसील के कई हिस्सों में बिजली की कड़कड़ाहट सहित जोरदार बारिश शुरू हुई। कुछ लोगों के घर की छत उखड़ गई। पेड़ गिर गए। जत से करीबन पांच किलोमीटर दूरी पर घाटगेवाड़ी तथा रामपुर गांव के उत्तर हिस्से में शाम को अचानक ओले गिरे। ओलों के कारण खेती का नुकसान हुअा है। राजस्व विभाग ने गांव के पटवारी को नुकसान का पंचनामा करने के आदेश दिए है। ओलों के कारण नुकसान हुई खेती का तत्काल पंचनामा कर किसानों को आर्थिक मदद करें ऐसी मांग स्वाभिमानी किसान संगठन के तहसील अध्यक्ष रमेश माली ने की है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: शरद पूर्णिमा 2018: आसमान से होगी अमृत की बारिश
दैनिक भास्कर हिंदी: केरल में बारिश एक बार फिर मचा सकती है तबाही, 3 जिलों में जारी किया गया रेड अलर्ट
दैनिक भास्कर हिंदी: नार्दन इंडिया में भारी बारिश ने मचाई तबाही, अब तक 11 की मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: चक्रवाती तूफान ‘डेई’ का असर, कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
दैनिक भास्कर हिंदी: सावधान किसान : 21-22 सितंबर को विदर्भ-मराठवाड़ा में हो सकती है जोरदार बारिश