आकाशीय बिजली की चपेट में आए आधा दर्जन किसान, दो की मौत

Half a dozen farmers hit by lightning, two dead
आकाशीय बिजली की चपेट में आए आधा दर्जन किसान, दो की मौत
आकाशीय बिजली की चपेट में आए आधा दर्जन किसान, दो की मौत

-माड़ा के धनहरा-भभौरा गांव में हुआ बज्रपात, सभी लगा रहे थे धान का रोपा
डिजिटल डेस्क सिंगरौली (माड़ा) ।
माड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम धनहरा में अचानक अचानक आकाशीय बिजली गिरने से चार लोग उसकी चपेट में आ गये। इस बज्रपात में अमरकंटक जायसवाल उम्र 60 वर्ष और संत कुमार जायसवाल उम्र 35 वर्ष की घटना स्थल पर मौत हो गयी। घटना में श्याम कार्तिक जायसवाल व बृजवासी घायल हो गया। दूसरी घटना में भभौरा गांव निवासी आशा साकेत पति बाबूलाल साके त बुरी तरह से घायल हो गई। बताया जा रहा है घटना सोमवार की शाम लगभग 4.30 बजे हुई। उस समय सभी अपने खेतों में धान का रोपा लगा रहे थे। अचानक बारिश के साथ बिजली कड़की तो सभी बचने के लिए महुए के पेड़ की छाया में छिप गये थे। लगातार कई बार गरजने से लोग दहशत में थे। परिवार के लोगों के सामने ही गाज गिरी। जिसे देखकर वे भी बुरी तरह से दहशत में आ गये थे।  गाज गिरने से दो लोगों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। परिवार के लोगों के रोने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने घायलों को बचाने के लिए आनन-फानन उन्हें जिला अस्पताल वैढऩ पहुंचाया। जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है। शायंकाल हुई इस घटना में घायलों के लिए एम्बुलेंस भी मुहैय्या नहीं हो सकी। स्थानीय लोग निजी वाहन से घायलों को उपचार के लिए वैढऩ लेकर पहुंचे। गाज गिरने से मृत किसान परिवार में मातम छा गया है। देर शाम तक स्थानीय लोगों की भीड़ इस दर्दनाक हादसे को देखने के  लिए पहुंचती रही। जिले में हर दूसरे तीसरे दिन इस प्रकार की घटनाओं से लोग दहल कर रह गये हैं।
 

Created On :   28 July 2020 7:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story