- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- बाइक से लेकर जा रहे थे गांजा, पुलिस...
बाइक से लेकर जा रहे थे गांजा, पुलिस ने धरदबोचा -दो आरोपियों से 9 कि ग्रा अवैध बरामद
डिजिटल डेस्क सिंगरौली (गढ़वा)। जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रूकने का नाम नहीं ले रही है। हर दिन किसी न किसी थाना क्षेत्र से गांजा, शराब से लेकर स्मैक तक की अवैध तस्करी की खबरें आम हो रही हैं। पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों के सख्त निर्देशों के बावजूद तस्कर किस हौसले के साथ अपने जरायम कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। या तो उन्हें पुलिस का खौफ नहीं है या फिर सौदेबाजी महंगी होने पर उनकी धरपकड़ की जा रही है। ऐसे ही एक मामले में गढ़वा पुलिस ने दो आरोपियों के कब्जे से 9 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद कर उनके विरूद्ध एनडीपीएस की कार्रवाई कर जेल भेजा है। पकड़े गये गांजा तस्करों में आरोपी बृजभूषण पांडेय पिता पशुपति नाथ पांडेय उम्र 24 वर्ष निवासी कुलुइया व राजधारी सिंह पिता शत्रुघ्न सिंह उम्र 62 वर्ष निवासी लोहदा थाना गढ़वा धरे गये हैं। ये दोनों आरोपी बाइक से 9 किलो 100 ग्राम गांजा का परिवहन ठिकाने तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे। इनके कब्जे से एक बाइक एमपी 53 एमसी 2402 भी पकड़ी गई है। इन दोनों के द्वारा प्लास्टिक की बोरी में अन्य प्रकार का सामान पैक कर उसके अंदर गांजे की बड़ी मात्रा लेकर जा रहे थे। जैसे ही आरोपी झाकटा बैरियर के पास पहुंचे सूचना पर गढ़वा पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा। दोनो आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत कार्रवाई की गई है। थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष तिवारी की टीम ने उक्त आरोपियों पर कार्रवाई कर न्यायालय पेश किया है। मजिस्टे्रट बबिता होरा ने दोनों आरोपियों को जेल भेजने के आदेश पारित कर दिया है।
Created On :   3 Aug 2020 4:23 PM IST