- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- रेत ठेके को हाईकोर्ट में चुनौती,...
रेत ठेके को हाईकोर्ट में चुनौती, कोर्ट ने माइिनंग कॉर्पोरेशन से मांगा जवाब
डिजिटल डेस्क सिंगरौली(वैढऩ) । जिले के रेत ठेके में 52 करोड़ का टेंडर डालने के बाद भी कम दाम में खदानों के नीलामी होने के बाद आदित्य कांस्ट्रक्शन कंपनी ने निविदा प्रक्रिया को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। हाईकोर्ट ने याचिका में प्रारंभिक सुनवाई करते हुये माइिनंग कॉर्पोरेशन और डायरेक्टर खनिज संसाधन विभाग से जवाब तलब किया है। आरोप है माइिनंग कॉर्पोरेशन द्वारा एक शपथ पत्र में स्टॉप ड्यूटी के कम होने को आधार बनाकर 16 करोड़ की अिधक बोली लगाये जाने के बाद भी आदित्य कांस्ट्रक्शन के टेंडर को निरस्त किया है। यािचकाकर्ता का कहना है कि इससे शासन को 16 करोड़ को राजस्व का लॉस हुआ है। माइिनंग कॉर्पोरेशन की निविदा प्रक्रिया में सवाल उठाते हुये याचिकाकर्ता ने अफसरों की भूमिका पर सवाल उठाया है।
कम ड्यूटी की नहीं दी गई सूचना
याचिका दायर करते हुये आदित्य कांन्ट्रक्शन कंपनी ने आरोप लगाया है कि माइिनंग कॉर्पोरेशन ने अितरिक्त स्टॉम्प ड्यूटी लगाये जाने की सूचना नहीं दी गई है। ठेकेदार का मामले में कहना है कि माइनिंग कॉर्पोरेशन ने जानबूझकर उसका टेंडर िनरस्त किया है। याचिकाकर्ता ने टेंडर की प्रक्रिया को असंवैधानिक करार देते हुये अिधकतम बोलीदार को रेत ठेका आवंटित कराये जाने की मांग की है।
Created On :   16 Dec 2019 2:44 PM IST