- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- कुपोषित बच्चों को हिंडाल्को...
कुपोषित बच्चों को हिंडाल्को इंडस्ट्रीज दे रही है खजूर
डिजिटल डेस्क सिंगरौली बरगवां। हिंडाल्को महान परियोजना प्रमुख रतन सोमानी के दिशा निर्देशन व मानव संसाधन प्रमुख विश्वनाथ मुखर्जी के मार्गदर्शन में हिंडाल्को के CSR विभाग ने कुपोषित बच्चों को खजूर देने का निर्णय लिया है। गर्भवती महिलाओं को हर माह के दूसरे और चौथे मगंलवार को डेढ़ किलो गुड़ प्रदान करने के साथ ही औसतन कम कुपोषित व अधिक कुपोषित बच्चों को 1 किलो खजूर दिये जा रहे है। खजूर की विशेषता यह है कि यह खून बढाने के साथ-साथ ताकत प्रदान करने में सहायक होता है।
हिंडाल्को महान के CSR प्रमुख यशवंत कुमार व CSR टीम से विजय वैश्य व वीरेन्द्र पाण्डेय ने भलुगढ़ आंगनबाड़ी क्रमांक 02 में 5 कुपोषित बच्चों को खजूर के पैकेट प्रदान किए। हिंडाल्को CSR विभाग नीति आयोग के सर्वे रिपोर्ट को चैलेंजिंग जॉब की तरह ले रहा है। क्षेत्र से कुपोषण भगाने के साथ-साथ षिक्षा के स्तर में सुधार, टीकाकरण के प्रति प्रोत्साहन शिशु मृत्यु दर व प्रसूता मृत्यु दर को कम करने के लिए अपने स्तर से प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।
रबी फसल पर मिलेगी प्रोत्साहन राशि -
किसानों को उनकी उपज का अधिकतम मूल्य देने के लिए सरकार द्वारा अनेक उपाय किए जा रहे हैं एवं किसानों से वर्ष 17-18 में रबी फसल के लिए घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर चना, मसूर एवं सरसों का उपार्जन कृषि उपज मण्डी के माध्यम से किया जा रहा है निर्धारित खरीदी केन्द्रों में 10 अप्रैल से 9 जून की अवधि में चना, मसूर तथा सरसों बेचने वाले किसानों को कृषक समृद्धि योजना के तहत सौ रूपये प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि दी जाएगीइस राशि का भुगतान 10 जून को किसानों के बैंक खाते में किया जाएगा।
इस संबंध में कलेक्टर अनुराग चौधरी के द्वारा बताया गया कि चना, मसूर, तथा सरसों के लिए भावांतर भुगतान में पंजीकृत किसानों को किसान समृद्धि योजना का लाभ दिया जाएगा एवं निर्धारित अवधि में तथा निर्धारित खरीदी केन्द्रों में फसल बेचने पर ही यह लाभ मिलेगा।
Created On :   26 April 2018 2:50 PM IST