- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- Bhadohi
- /
- उदयपुर हत्या के विरोध में सड़क पर...
उदयपुर हत्या के विरोध में सड़क पर उतरे हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता
डिजिटल डेस्क, भदोही। राजस्थान के उदयपुर में एक व्यक्ति की हत्या कर दिए जाने के विरोध में बुधवार को हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने संगठन के जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह के नेतृत्व में विरोध करने सड़क पर उतर गए। हालांकि नगर के स्टेशन रोड स्थित पकरी तिराहे के पास उनके पहुंचते ही एसडीएम व सीओ मय फोर्स के साथ पहुंच गए। जहां पर उनको ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर संगठन के जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह कार्यकर्ताओं के साथ वहां पर पुतला दहन करने की तैयारी कर रहे थे। तभी इसकी जानकारी होने के बाद उपजिलाधिकारी चंद्रशेखर व क्षेत्राधिकारी अजय कुमार चौहान मय फोर्स के साथ वहां पर पहुंचे। हालांकि कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन नहीं किया। वहीं जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने कहा कि यह हत्या राजस्थान पुलिस की लापरवाही के कारण हुई है। वीडियो वायरल होने के बावजूद भी उनके खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की गई। अगर पहले कार्रवाई की गई होती तो यह हत्या न होती। उन्होंने कहा कि ऐसे घृणित कार्य करने वाले व्यक्ति के खिलाफ जल्द से जल्द कठोरतम कार्रवाई की जाएं। अन्यथा हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर आंदोलन करने पर बाध्य होंगे। इसके लिए उन्होंने एसडीएम व सीओ को ज्ञापन सौंपा।
Created On :   29 Jun 2022 6:02 PM IST