- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Hindu organizations hit the road to protest mms scandal chhatarpur
दैनिक भास्कर हिंदी: पुलिस के खिलाफ भड़का आक्रोश, दुराचारी कोचिंग संचालक पर क्यों नहीं हो रहीं सख्त कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, छतरपुर। शहर में हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने एमएमएस कांड के विरोध में चौक बाजार में जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए चक्काजाम किया। उग्र भीड़ ने पहले बाजार भी बंद कराया। हिंदूवादी संगठनों की मांग थी कि नाबालिग छात्राओं का एमएमएस बनाने वाले आरोपी आरिफ मंसूरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उसके मोबाइल की जांच कराई जाए। इसके साथ ही शहर में संचालित कोचिंग सेंटरों का पुलिस वेरिफिकेशन कराए जाने व शाम 6 बजे के बाद इनका संचालन नहीं किए जाने की मांग की। कार्यकर्ताओं का आरोप था कि शहर का माहौल सुनियोजित तरीके से खराब किया जा रहा है। पुलिस ऐसे मामलों को दबाने का प्रयास करती है। इसलिए दोषी कड़ी कार्रवाई से बच जाते हैं। यहां सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारियों को देखते हुए प्रशासन ने यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया। कार्यकर्ता आरोपी को गधे पर बिठाकर शहर में घुमाने की मांग कर रहे थे।
ये रहे शामिल
चार घंटे तक चले विरोध प्रदर्शन और आंदोलन के दौरान बजरंगदल के प्रांत संयोजक सत्येंद्र सिंह, विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री धीरज गुप्ता, सह मंत्री पुष्पेंद्र सिंह परमार, अजय बिदुआ, नगर संयोजक पंकज पिपरैया, अंकित विश्वकर्मा, विवेक शर्मा, नीरज भार्गव, राजू सरदार, अभिषेक पाठक, संदीप सोनी, सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।
अब और बर्दाश्त नहीं
प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से असमाजिक गतिविधियों में लिप्त कोचिंग संस्थानों और होटल, रेस्टारेंट पर कार्रवाई का मुद्दा उठाया प्रदर्शन 6चौक बाजार में चार घंटे चला हंगामा बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग सेना, शिव सेना, विद्यार्थी परिषद सहित तमाम हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता आंदोलन में शामिल रहे। कार्यकर्ताओं का आरोप था कि कुछ लोग कोचिंग संचालन के नाम पर गलत काम कर रहे हंै। पुलिस व प्रशासन उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं कर रही है। जिससे छात्राओं के जीवन से खिलवाड़ हो रहा है।
हालात बिगड़ते देख एएसपी ने संभाला मोर्चा
उग्र भीड़ द्वारा बाजार बंद कराने और चौक बाजार में चक्काजाम करने के बाद एडीशनल एसपी जयराज कुबेर ने मोर्चा संभाला और प्रदर्शनकारियों को समझाकर मामले को शांत कराया। उन्होंने कहा कि एमएमएस कांड के आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों की उग्रता को देखकर भारी सुरक्षा के बीच आरोपी को अदालत में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: 51 यात्री गाड़ियां रद्द, सतना जंक्शन में सन्नाटा
दैनिक भास्कर हिंदी: फेसबुक पर सतना कलेक्टर की फेक आईडी बनाकर ठगी!
दैनिक भास्कर हिंदी: सतना स्मार्ट सिटी में जापानी तकनीक से जंगल उगाने की पहल, प्रदेश का दूसरा नवाचार
दैनिक भास्कर हिंदी: सतना से रीवा के लिए रेफर बीमार बच्चे को नर्सिंग होम के हवाले कर आई 108 एम्बुलेंस!
दैनिक भास्कर हिंदी: सतना में गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज खुलने का रास्ता साफ - कलेक्टर ने आवंटित की भूमि