- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- विदिशा
- /
- अस्पताल संचालन तैयारियों का जायजा
अस्पताल संचालन तैयारियों का जायजा
डिजिटल डेस्क, विदिशा। अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय का अस्पताल एक अक्टूबर से शुरू करने के निर्देश भोपाल संभागायुक्त द्वारा पूर्व में दिए गए है के परिपालन में अब तक की गई तैयारियों का कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने मंगलवार की सांयकाल समीक्षा बैठक में जायजा लिया है। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ सुनील नंदेश्वर ने बताया कि अस्पताल संचालन के लिए तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए जा चुके है। आक्सीजन प्लांट भी क्रियाशील हो गया हैं पूर्व जारी निर्देशो के अनुपालन में जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजो को मेडिकल कॉलेज की अस्पताल में शिफ्टिंग करने का कार्य किया जाएगा। कलेक्टर डॉ जैन ने जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन को निर्देश दिए है कि एक सप्ताह तक व्यवस्थाओं के सुचारू रूप से संचालन हेतु जिला चिकित्सालय का स्टाप अपनी सेवाएं सतत दे। कलेक्टर द्वारा मरीजो के लिए किए जाने वाले प्रबंधो के साथ-साथ अस्पताल भवन परिसर में बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति के संबंध में जानकारी प्राप्त की है। कलेक्टर चेम्बर में सम्पन्न हुई इस बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार, सिविल सर्जन सह अधीक्षक डॉ संजय खरे, मेडिकल कॉलेज के एमडी डॉ प्रशांत बडगवालकर के अलावा अन्य चिकित्सकगण तथा मेडिकल कॉलेज में आवश्यकता के अनुसार निर्माण कार्यो को मूर्तरूप दे रही ऐजेन्सी के प्रतिनिधि, सुरक्षा कंपनी के प्रतिनिधिगण मौजूद थे।
Created On :   30 Sept 2020 3:25 PM IST