- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- एचआरएमएस -अपनी आईडी तक नहीं खोल पा...
एचआरएमएस -अपनी आईडी तक नहीं खोल पा रहे रेलकर्मी - रेलवे का ऑनलाइन अपडेशन सिस्टम बन गया सिरदर्द
डिजिटल डेस्क जबलपुर । रेलकर्मचारियों के सर्विस रिकॉर्ड को ऑनलाइन अपडेट करने के लिए लाखों रुपए खर्च कर बनाए गए ह्यूमन रिसोर्सेज मैनेजमेंट सिस्टम यानी एचआरएमएस की खामियों की परतें धीरे-धीरे खुलने लगी हैं। हालात यह हैं कि रेलकर्मी एचआरएमएस में अपनी आईडी तक नहीं खोल पा रहे हैं, ऐसे में हैरान-परेशान रेलकर्मियों का कहना है कि जब आईडी का ठिकाना नहीं है तो ऑनलाइन मिलने वाली सुविधाओं का लाभ ले पाना तो बहुत दूर की बात है। सबसे बड़ी बात यह है कि जब रेलवे के पास अपना पर्सनल विभाग है तो उसे रेलवे की गोपनीय जानकारियों की डाटा फीडिंग के लिए किसी प्राइवेट एजेंसी को ठेका नहीं दिया जाना चाहिए था लेकिन नियमों को ताक पर रखकर प्राइवेट कॉन्ट्रेक्टर से जल्दबाजी में काम कराया गया, जिसका नतीजा यह है कि रेलवे का डाटा भी लीक हो गया और कॉन्ट्रेक्टर ने जल्दबाजी में रेलकर्मियों की व्यक्तिगत जानकारियाँ भी गलत पंच कर दीं, जिसमें कहीं नाम गलत तो गए हैं तो कहीं नाम की स्पेलिंग गलत हो गई है। पुरुष को महिला और महिला को पुरुष बना दिया गया। अब एचआरएमएस की खामियों की वजह से रेलकर्मी अपनी आईडी भी नहीं खोल पा रहे हैं, जिसकी वजह से उन्हें पता ही नहीं लग पा रहा है िक उनका स्टेटस क्या है। सबसे अधिक परेशान वे रेलकर्मी हैं, जिन्हें यात्रा के लिए ई-पास बनवाना है। एचआरएमएस की गलत जानकारियों के कारण उनका मोबाइल लिंक से कनेक्ट न होने के कारण उन्हें ई-पास के लिए घंटों परेशान होना पड़ रहा है।
Created On :   20 Feb 2021 3:59 PM IST