- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- I gave Chhatarpur a medical college, Kamal Nath snatched it - Shivraj
दैनिक भास्कर हिंदी: मैंने छतरपुर को मेडिकल कॉलेज दिया, कमलनाथ ने छीन लिया - शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने काठन सिंचाई परियोजना सहित 544 करोड़ के निर्माण कार्यों की आधारशिला रखी देवों के विधान से बनी शिवराज सिंह की सरकार
डिजिटल डेस्क छतरपुर । बड़ामलहरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लिधौरा में मंगलवार को आयोजित हितग्राही सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने काठन वृहद सिंचाई परियोजना सहित 544 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यस किया। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने छतरपुर को मेडिकल कालेज दिया था, लेकिन कमलनाथ सरकार ने इसे निरस्त कर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि छतरपुर जिले में पानी की कमी नहीं होने दी जाएगी। केन बेतवा परियोजना को जल्द शुरु किया जाएगा, ताकि छतरपुर और बड़ामलहरा के प्रत्येक गांव के खेत में पानी पहुंच सके। शिवराज ने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि छतरपुर में मुख्यमंत्री रहते उन्होंने मेडिकल कालेज खोलने की घोषणा की और इसके लिए राशि भी स्वीकृत कर दी थी, लेकिन इसी बीच चुनाव हुए और कमलनाथ की सरकार बनी तो कमलनाथ ने छतरपुर के मेडिकल कॉलेज को निरस्त कर दिया। कमलनाथ की कांग्रेस सरकार ने छतरपुर के साथ सौतेला व्यवहार किया है।
उमा भारती से मां का प्यार मिला
सभा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उमाभारती के बीच एक-दूसरे की प्रशंसा की जुगलबंदी देखने को मिली। शिवराज ने कहा कि बचपन में ही उनकी मां का निधन हो गया था। सुश्री उमा भारती से उन्हें मां का प्यार दुलार मिला है। वर्ष 2003 के पहले तक प्रदेश में काबिज बंटाधार दिग्विजय सिंह की सरकार को उमा भारती ने ही उखाड़ फेंका था।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: छतरपुर: राशन दुकान से भी आरंभ होगा पात्रता पर्ची के आधार पर खाद्यान्न वितरण - मुख्यमंत्री
दैनिक भास्कर हिंदी: छतरपुरवासियों को देश की राजधानी तक का सफर होगा आसान, 10 सितम्बर से शुरू हो जाएंगे रिजर्वेशन
दैनिक भास्कर हिंदी: छतरपुर सीएमओ, पीओ डूडा को हटाया, ओमपाल भदौरिया होंगे नए सीएमओ
दैनिक भास्कर हिंदी: छतरपुर: कोरोना इलाज में मनमानी फीस लेने पर प्रायवेट अस्पतालों के विरूद्ध होगी कार्यवाही - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
दैनिक भास्कर हिंदी: छतरपुर: मुख्यमंत्री ने कहा कि संकट की घड़ी में प्रदेश सरकार किसानों के साथ खड़ी है