- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा: इब्राहिम का चाउमिन का ठेला...
रीवा: इब्राहिम का चाउमिन का ठेला पीएम स्वनिधि योजना की मदद से फिर से लगने लगा "सफलता की कहानी"
डिजिटल डेस्क, रीवा। रीवा शहर के चौपाटी में इब्राहिम चाउमीन एवं फास्ट फूड का ठेला लगाते है। उनका व्यवसाय कोरोना संक्रमण के कारण लगाये गये लॉकडाउन में बंद हो गया था। लॉकडाउन हटने के बाद इब्राहिम सोचने लगे कि अब कैसे फिर से अपना व्यवसाय शुरू किया जाय। उनके लिये सहायक हुई प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना। योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर का सत्यापन नगर निगम ने किया और उन्हें दस हजार रूपये का व्याज रहित ऋण यूकों बैंक से मिला। इब्राहिम ने इन पैसों से अपना बंद व्यवसाय पुन: प्रारंभ कर लिया। चौपाटी में किंग चायनीज फास्ट फूड सेंटर के संचालक इब्राहिम काफी खुश हैं। वह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह को धन्यवाद देते हुए कहते हैं कि इन्होंने हमारा ख्याल रखा। कोरोना के कारण लॉकडाउन में बंद हो गये धंधे के बाद जमापूंजी से घर का खर्च चला। लॉकडाउन हटा तो समस्या थी कि फिर से कैसे व्यवसाय शुरू करें। बाजार से पैसे उधार लेने पर व्याज अधिक लगती है। मगर प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना हमारे लिये आसरा बनी जिसकी मदद से हम फिर से अपना व्यवसाय शुरू कर पाये। हम बैंक का ऋण समय पर चुका देंगे ताकि बैंक में हमारी साख बनी रहे।
Created On :   29 Oct 2020 2:01 PM IST