मेरे मरने के बाद अगर कुछ करना है तो जुआ- सट्टा बंद करवा देना

If I want to do something after my death, then stop gambling.
मेरे मरने के बाद अगर कुछ करना है तो जुआ- सट्टा बंद करवा देना
कर्ज में डूबे युवा व्यवसायी ने दोस्त को भेजा मैसेज मेरे मरने के बाद अगर कुछ करना है तो जुआ- सट्टा बंद करवा देना


डिजिटल डेस्क रीवा। एक युवा व्यवसायी ने अपने दोस्त को व्हाट्सअप पर जो मैसेज भेजा, उसे पढ़कर पैरों तलें से जमींन खिसक गई। दोस्त ने पुलिस को जानकारी दी और बिना समय गवाएं उसके घर पहुंच गया। यह युवक आत्महत्या की पूरी तैयारी में था। एक मिनट भी देरी होती तो शायद वह जिन्दा न मिलता।
मनगवां पुरानी बस्ती में रहने वाले आभूषण व्यापारी सचिन सोनी ने शनिवार की शाम 7.10 बजे अपने करीबी मित्र एवं कांग्रेस नेता प्रदीप तिवारी को लम्बा मैसेज भेजा। जिसमें लिखा गया कि मेरी मौत का जिम्मेदार कोई नहीं है। मेरे मरने के बाद अगर कुछ करना है तो जुआ-सट्टा जरूर बंद करवा देना, क्योंकि मेरा घर उजड़ चुका है। अब किसी और का मरने के बाद भी नहीं देख पाऊंगा मैं। अपने मैसेज से सचिन ने पांच लाख रूपये के कर्ज का भी जिक्र किया है। अपने दोस्त से परिजनों के ख्याल रखने की बात भी इस मैसेज के माध्यम से कही।
इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर व्यापारी में जुटा
सचिन के बारे में बताते हैं कि उसने इंजीनियरिंग की है। इंजीनियरिंग करने के बाद वह व्यापारी में जुट गया। लेकिन जुआ-सट्टा की गिरफ्त में इस कदर जकड़ा कि वह कर्जदार हो गया। बताते हैं कि वह अक्सर लोगों से यह कहता था कि जुआ-सट्टा बंद होना चाहिए।
पुलिस ने दिखाई तत्परता
इस तरह के मैसेज की जानकारी पर मनगवां थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी ने   भी तत्परता दिखाई। वे तत्काल ही सचिन के घर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि सचिन ने फंदा तैयार कर लिया था। वह झूलने ही वाला था कि दोस्त प्रदीप सहित अन्य लोग पहुंच गए और उसे बचा लिया।
काउंसिलिंग कर रही पुलिस
इस घटनाक्रम के बाद सचिन को समझाया जा रहा है। पुलिस द्वारा उसकी काउंसिलिंग की जा रही है। उसे समझाने का प्रयास किया जा रहा है कि सब ठीक हो जाएगा, हिम्मत रखो।

Created On :   4 Sept 2021 10:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story