आबकारी कमिश्नर का आदेश- शराब की दुकान बंद कराई तो हर्जाना भरे पुलिस

If liquor shop is closed by police, then file fine
आबकारी कमिश्नर का आदेश- शराब की दुकान बंद कराई तो हर्जाना भरे पुलिस
आबकारी कमिश्नर का आदेश- शराब की दुकान बंद कराई तो हर्जाना भरे पुलिस

डिजिटल डेस्क  सिंगरौली (वैढऩ)। सोमवार की दोपहर करीब 3 बजे निगाही मोड़ की देशी शराब की दुकान में ताला लग गया। जिसकी जानकारी आबकारी विभाग को हुई तो विभाग के अधिकारी ने दुकान बंद होने का पंचनामा बनाकर ठेकेदार को नोटिस जारी कर दिया। जिसके जवाब में ठेकेदार ने बताया कि दोपहर में नवानगर पुलिस दुकान पर आयी और सेल्समैन को पकडकऱ ले गयी है। इस कार्यवाही के डर से दूसरे सेल्समैन दुकान खोलने को तैयार नही हैं। जिसके कारण दुकान बंद है। जिसके बाद आबकारी विभाग ने पंचनामा बनाकर नोटशीट चलायी। पूरी तरह विधिक प्रक्रिया अपनाते हुए मंगलवार की रात्रि 8 बजे दुकान तो खुलवा दी लेकिन इस बीच करीब एक दिन पांच घंटे दुकान बंद रही। दुकान बंद रहने से हुए राजस्व नुकसान की भरपायी नवानगर पुलिस से कराने के लिये कमिश्नर, कलेक्टर और एसपी को आबकारी विभाग ने पत्र लिखा है। ज्ञात हो कि आबकारी विभाग में लाइसेंस की शर्तों में यह बात भी शामिल है कि बिना किसी घोषित अवकाश के दुकान को बंद नहीं किया जा सकता है। दुकान को बंद कराने का अधिकार सिर्फ कलेक्टर और स्वयं आबकारी विभाग के पास होता है। इसलिये इस बात की चर्चा हो रही है कि पुलिस ने कैसे शराब की दुकान बंद करा दी। यह भी उल्लेखनीय है कि इस दुकान के लाइसेंस की फीस के रूप में सरकार को इस साल 1 करोड़ 4 लाख रूपये का राजस्व मिलता है।
तत्काल मिलती है जमानत
आबकारी विभाग के सूत्रों के अनुसार बल्क में शराब खरीदने पर आबकारी विभाग की धारा 34 ए के तहत कार्यवाही की जाती है। यह जमानती धारा है जिसमें आरोपी को तत्काल जमानत दे दी जाती है। अब पुलिस उसे थाने क्यों ले गयी और उस पर किस धारा के तहत कार्यवाही की, यह बात स्पष्ट नहीं हो सकी है। लेकिन सोमवार की रात तक सेल्समैन का पता नहीं था। बाद में सूत्रों से जानकारी मिली कि सेल्स मैन को पुलिस ने कहीं भगा दिया है। हालंकि आबकारी विभाग ने मंगलवार को कागजी कार्यवाही पूरी करते हुए दोपहर बाद दुकान खुलवा दी है।
क्या कहती है नवानगर पुलिस
वहीं नवानगर पुलिस का दावा है कि एक व्यक्ति एक पेटी देशी शराब लेकर जा रहा था। उसने बताया कि वह निगाही मोड़ की दुकान से शराब ला रहा है। जिसके बाद नवानगर पुलिस दुकान पर आयी और सेल्समैन को उठा ले गयी। चूंकि उस समय दुकान में सेल्समैन अकेला ही था, जिसके कारण दुकान बंद हो गयी। ऐसे में पुलिस को इंतजार करना चाहिये था, दूसरा सेल्समैन आता, तब उसे ले जाते। नवानगर पुलिस को गलत तरीके से की गयी यह कार्यवाही भारी पड़ सकती है।

 

Created On :   27 Dec 2017 4:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story