- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- रीवा
- /
- मीटर रीडर ने लापरवाही की तो...
मीटर रीडर ने लापरवाही की तो निष्कासित कर किए जाएंगे ब्लैक लिस्टेड
डिजिटल डेस्क, रीवा। विद्युत विभाग रीवा क्षेत्र के नवागत मुख्य अभियंता अशोक कुमार धुर्वे एवं अधीक्षण अभियंता आईके त्रिपाठी द्वारा त्योथर संभाग के कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता की समीक्षा बैठक डिवीजन कार्यालय में ली गई। मुख्य अभियंता द्वारा सभी अधिकारियों को लक्ष्य के अनुसार वसूली करने हेतु निर्देशित किया गया। बिल वितरण, सही रीडिंग मीटर रीडर से कराने के लिए निर्देशित किया। जिस मीटर के रीडर द्वारा कार्य में लापरवाही की जाएगी उसे कार्य से निष्कासित कर ब्लैक लिस्टेड करने की कार्रवाई की जाएगी। आरआरआरडीएस के सब स्टेशन, फीडर सेपरेशन कार्य के सर्वे एवं इस्टीमेट समय सीमा में तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया। क्षेत्र में जो वितरण ट्रांसफार्मर फील्ड में खराब पड़े हैं, उसे शीघ्र से शीघ्र एरिया स्टोर सतना में वापस करने हेतु निर्देशित किया गया है।
राजस्व वसूली कम होने पर कटेगा वेतन-
राजस्व वसूली में प्रगति निराशाजनक रहने पर संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी के विरुद्ध वेतन कटौती एवं अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। समीक्षा बैठक में डिवीजन के डीई सुशील यादव, एई गगनेश अकोडिया, लक्ष्मण डामोर, जेई सुजीत रे, संजय गुप्ता, संजय सिंह, गजेन्द्र मडराह, उमेश दुबे उपस्थित रहे। सुशील कुमार यादव ने सभी सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता को निर्देशित किया कि माह के प्रारंभ से ही प्रबंध संचालक द्वारा दिए गए फॉर्मेट के अनुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। लाइन स्टाफ एवं आउटसोर्स कर्मचारियों द्वारा यदि कार्य में लापरवाही बरती जाती है तो उनके विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Created On :   5 May 2022 12:50 PM IST