- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- केन नदी में रेत के अवैध खनन पर 4...
केन नदी में रेत के अवैध खनन पर 4 पोकलेन और 12 हाइवा जब्त
डिजिटल डेस्क छतरपुर । जिले के पन्ना और छतरपुर की सीमा से सटे केन नदी की नेहरा खदान में संयुक्त टीम की कार्रवाई में 4 पोकलेन और 12 हाइवा को जब्त किया है ।सोमवार की देर रात संयुक्त टीम ने छतरपुर और पन्ना की तरफ से घेराबंदी कर अवैध उत्खनन में संलिप्त मशीन और वाहनों को पकड़ा है । एसडीएम आशीष वशिष्ठ, एसडीओपी लक्ष्मन अनुरागी, खनिज इंस्पेक्टर गणेश विश्वकर्मा समेत वंशिया पुलिस टीम ने अवैध खनन कर रही मशीन और रेत के परिवहन में शामिल वाहनों को जब्त कर थाने में खड़ा कराया है । एसडीएम ने बताया कि अवैध खनन में पन्ना और छतरपुर के लोगों द्वारा अवैध खनन कर परिवहन कराया जा रहा था। उल्लेखनीय है कि भास्कर द्वारा खनिज माफियाओं के अवैध खनन को लेकर खबर प्रकाशित की थी। खबर से हरकत में आये प्रशासन ने माफियाओं के वाहन और अवैध उत्खनन में शामिल पोकलेन मशीन जब्त कर बड़ी कार्रवाई की है। पुल को किया ध्वस्त नदी से रेत का अवैध खनन कर अस्थायी पुल बनाकर परिवहन किया जा रहा था ।लवकुशनगर एसडीएम ने मंगलवार को जेसीबी मशीन लगवाकर अस्थायी रूप से बनाये गये पुल को ध्वस्त कर दिया है । इसके साथ ही एसडीएम ने हिनौता, बघारी 2से रेत का अवैध परिवहन कर रहे 12 ओवरलोड ट्रकों को भी जब्त किया है। संयुक्त टीम की कार्रवाई से खनिज माफियाओं में हड़कम्प मचने लगा है। उधर खनिज विभाग द्वारा कार्रवाई में जब्त की गई मशीन और वाहन के मालिकों की जानकारी गोपनीय रखी जा रही है। इसके चलते खनिज विभाग पर माफियाओं को संरक्षण देने के गंभीर आरोप लगने शुरू हो गये हैं। रेत के अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए 4 पोकलेन और 12 हाइवा जब्त किए गए हैं । केन नदी में संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर यह संयुक्त कार्रवाई की थी ।कार्रवाई से खनिज माफियाओं में हड़कम्प मचने लगा है।
Created On :   20 Dec 2017 1:48 PM IST