अवैध रेत से भरा ट्रैक्टर पलटा, चालक की मौत - धसान नदी के बल्दुआ घाट की घटना

Illegal sand-loaded tractor overturns, driver killed - Dassan rivers Baldua ghat incident
अवैध रेत से भरा ट्रैक्टर पलटा, चालक की मौत - धसान नदी के बल्दुआ घाट की घटना
अवैध रेत से भरा ट्रैक्टर पलटा, चालक की मौत - धसान नदी के बल्दुआ घाट की घटना

डिजिटल डेस्क छतरपुर । घुवारा में धसान नदी से अवैध रूप से रेत लोड कर जा रहे एक ट्रैक्टर के पलट जाने से ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना शुक्रवार दोपहर 12 बजे की बताई जा रही है। स्थानीय लोगों की मानें तो ट्रैक्टर चालक जब रेत लोड कर घाट चढ़ रहा था। उसी समय ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इसमें चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक सरजू पिता कूरा प्रजापति निवासी घुवारा वार्ड नंबर 9 नई तहसील के पीछे करीब दो घंटे तक ट्रैक्टर के नीचे दबा रहा। हादसे की जानकारी जब ट्रैक्टर मालिक पवन शुक्ला और लक्खू शुक्ला को लगी तो वे मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर में दबे चालक को बाहर निकलवाकर घुवारा स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे।
आरोप-मौत होने के बाद कर दिया रैफर
मृतक चालक की पत्नी का आरोप है कि मामले को रफा-दफा करने के लिए ट्रैक्टर मालिक ने सरजू की मौके पर मौत होने के बाद भी घुवारा स्वास्थ्य केंद्र से इलाज के लिए टीकमगढ़ के लिए रैफर करवाया। मृतक चालक की पत्नी जब शिकायत लेकर उप थाना घुवारा पहुंची तो उसके साथ पुलिस ने वहीं किया, जिसका अंदेशा था। पुलिस ने महिला को यह कहते हुए जाने दिया कि मामला अब टीकमगढ़ में दर्ज होगा। केस डायरी जब टीकमगढ़ से आएगी, उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ट्रैक्टर से अवैध रेत का हो रहा था परिवहन
बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर अवैध रूप से रेत का परिवहन कर रहा था। रेत का परिवहन किए जाने संबंधी किसी भी तरह के दस्तावेज नहीं थे। गौरतलब है कि घुवारा के धसान नदी क्षेत्र में इन दिनों बड़े पैमाने 
पर रेत का अवैध करोबार किया 
जा रहा है।
रेत माफियाओं को पुलिस का संरक्षण
क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हो रहे रेत के अवैध उत्खनन में शामिल लोगों को पुलिस का संरक्षण प्राप्त है। पुलिस अगर सख्ती से रेत माफिया पर कार्रवाई करे तो न केवल रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन रुक जाए, बल्कि इस तरह के होने वाले हादसों पर भी लगाम लग जाएगी।
 

Created On :   30 May 2020 6:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story