- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- जिले में शराब दुकानों से लगातार हो...
जिले में शराब दुकानों से लगातार हो रही शराब की अवैध निकासी
डिजिटल डेस्क छतरपुर । जिले की शासकीय शराब दुकानों से लगातार अवैध तरीके से शराब निकासी के मामलों में विभाग के अधिकारियों संलिप्तता सामने आने के बाद सोमवार की देर रात प्रशासनिक कारणों से जिला आबकारी अधिकारी शैलेश जैन को जिले से हटा दिया गया था, मगर इसके बावजूद अभी भी जिले में शराब दुकानों से तस्करी जारी है। ऐसे में अब सवाल उठना लाजिमी है कि लॉक डाउन में जब यातायात और आवागमन बंद है, जिले की सीमा और चौराहे तिराहे पर पुलिस तैनात है तो आखिर बेखौफ होकर माफिया शराब की तस्करी कैसे कर रहे हैं। आबकारी विभाग के कुछ अधिकारियों ने बताया कि जब तक शराब तस्करों को पुलिस का सहयोग न मिले, तब तक दुकानों से एक भी शराब की पेटी निकाल पाना संभव नहीं है, क्योंकि वर्तमान में जिले के चप्पे-चप्पे पर पुलिस विभाग द्वारा निगरानी की जा रही है। वहीं मंगलवार को बिजावर और सटई में शराब दुकानों की सील टूटे होने की पुलिस विभाग द्वारा सूचना देने के बावजूद राजस्व और आबकारी अधिकारी स्टॉक चैक करने नहीं गए, इसका लाभ उठाकर ठेकेदार मामला रफा-दफा करने में जुटे हैं।
स्टाफ की कमी सहित कई कारण गिना रहा आबकारी
जिले में लगभग 93 शराब दुकानें पंजीकृत हैं, इनमें 13 अंग्रेजी शराब की दुकानें शामिल हैं। इन दुकान में लाखों की विभिन्न ब्रांडों की शराब इन दुकानों की निगरानी के लिए जिले में आबकारी विभाग के सिर्फ 3 सब-इंस्पेक्टर तैनात है, जबकि स्वीकृत पदों की संख्या 6 से अधिक है। ऐसे में प्रत्येक इंस्पेक्टर के पास एक अनुभाग का अतिरिक्त प्रभार होने कारण शराब दुकानों का स्टॉक चैक करने में परेशानी हो रही है। वहीं जिला प्रशासन द्वारा राजस्व, पुलिस और आबकारी तीन विभागों के संयुक्त टीमों द्वारा स्टॉक चैक करने के लिए निर्देशित किया गया है, ऐसे में तय समय में लॉक डाउन के कार्यों से निवृत्त होकर सभी अधिकारियों का एक स्थान पर एकत्रित हो पाना संभव नहीं हो पा रहा है, जिससे दुकानों का स्टॉक चैक करने में परेशानी हो रही है।
बिजावर अनुभागों में कई दुकानों की टूटी है सील
मंगलवार को बिजावर और नौगांव अनुभागों की कई शराब दुकानों की सील टूटी हुई मिली। इस अनुभाग के इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर रामशरण सिंह के पास है। जिन्होंने सोमवार को देशी शराब दुकान अलीपुरा पर पुलिस के साथ कार्रवाई की थी। पुलिस थाना सटई द्वारा सोमवार को देशी शराब दुकान की सील टूटी मिलने की सूचना विभाग को दी गई थी। मगर मंगलवार तक विभाग की ओर से कोई टीम स्टॉक चैक करने के लिए नहीं पहुंची। वहीं सूचना मिल रही है कि अधिकारियों की व्यस्तता का लाभ उठाकर कई ठेकेदारों ने सैकड़ों पेटी दुकानों से निकालकर रख ली हैं।
इन दुकानों को स्टॉक हुआ चैक
अब तक जिले में बकस्वाहा, बड़ा मलहरा, छतरपुर, गठेवरा, मातगुवां, सरानी, देरी, अलीपुरा, लवकुशनगर, सरवई की की दुकानों को स्टॉक चैक किया गया है। वहीं अभी बिजावर, घुवारा, राजनगर, चंदला, गौरीहार, महाराजपुर इत्यादि क्षेत्रों की दुकानों का स्टॉक चैक होना शेष है।
व्जिले में स्टाफ की कमी के कारण स्टॉक चैक करने में समस्या हो रही है, हम सभी अधिकारी लगातार अन्य विभागों के साथ गणना कर रहे हैं।
Created On :   22 April 2020 4:43 PM IST