आंधी में गिरे पेड़ की लकड़ी के बंटवारे को लेकर परिवार में हुआ विवाद, वृध्द की हत्या

In a family dispute over distribution of timber, old man murdered
आंधी में गिरे पेड़ की लकड़ी के बंटवारे को लेकर परिवार में हुआ विवाद, वृध्द की हत्या
आंधी में गिरे पेड़ की लकड़ी के बंटवारे को लेकर परिवार में हुआ विवाद, वृध्द की हत्या

डिजिटल डेस्क छत्तपुर। पिछले दिनों आंधी में गिरे एक महुआ के पेड़ की लकड़ी के बंटवारे को लेेकर चचेरे भाई के परिवारों में खूनी संघर्ष हो गया। संघर्ष में एक वृध्द गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी बाद में उपचार के दौरान मौत हो गई।  घटना के अनुसार पेड़ दोनों परिवारों के बीच की संयुक्त संपत्ति था। इस पेड़ की लकड़ी दोनों परिवार आपस में बांट रहे थे। इसी बीच एक । एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर ज्यादा लकड़ी लेने का आरोप लगाया। इस पर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। जिसने बाद में खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। पुलिस ने बताया कि चंदला थानान्तर्गत ग्राम भगौरा में गत दिवस आंधी में गिरे एक महुआ के पेड़ की लकड़ी के बटवारे को लेकर पाल परिवार में झगड़ा शुरु हो गया।  

चारो आरोपी गिरफ्तार 
ग्राम भगौरा में इन दो परिवारों के बीच आंधी में टूटे हुए महुआ के पेड़ की लकड़ी को लेकर गत सुबह विवाद हुआ जिसमें 55 लक्ष्मण को बाबादीन और उसके लड़कों ने लाठियों से पीटा। पिटाई में वह बुरी तरह घायल हो गए। बाद में उन्हें चंदला प्रा. स्वा. केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे छतरपुर रेफर कर दिया गया। हालत ज्यादा गंभीर होने की वजह से उसे बाद में ग्वालियर रेफर किया गया। ग्वालियर ले जाते समय दतिया के पास रात्रि में उसकी मौत हो गई। परिजनों के द्वारा मृतक को चंदला प्रा. स्वा. केंद्र लाया गया जहाँ पोस्टमार्टम  के बाद मृत शरीर को परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ  मामला दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

Created On :   6 Jun 2018 2:48 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story